बालोद- बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में प्रदेश प्रभारी ओपी बाजपेयी के नेतृत्व में बसपा का प्रतिनिधिमंडल बालोद जिले के डौंडी ब्लाक ग्राम सूरडोंगर में एक दलित परिवार के साथ हुई घटना को लेकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना। इसके साथ ही परिवार को आर्थिक सहायता देने के बाद घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार के घर का जायजा लिया। प्रतिनिधियों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर बालोद जिला कलेक्टर व एसपी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की गई कि विगत 1 माह पूर्व बालोद जिले के ग्राम सूरडोंगर में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना व जातिवाद का शिकार हुए गणेश राम बघेल व उनके पूरे परिवार को गांव के सरपंच व ग्रामीणों द्वारा मारा पीटा गया। उनके मकान को तोड़कर घर के सामानों को तोड़ फोड़कर तहस नहस कर दिया गया। गणेश राम बघेल विगत कई वर्षों से उस गांव में रह रहा है लेकिन हमेशा ही उसके साथ जाति के आधार पर भेदभाव होता आ रहा है ।
घटना को हुए विगत एक माह से भी अधिक का समय हो गया लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा आज तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है । जिससे न्याय व इंसाफ के लिए पीड़ित का पूरा परिवार पिछले 1 हफ्ते से डोंडी थाना के सामने धरने पर बैठा हुआ है।उल्टा शासन प्रशासन आरोपियों को बचाने के लिए मामले को लीपापोती में लगे हुए है। पीड़ित परिवार के लोगों को दबाव डाल कर इस मामले को दबाना चाहती है।यदि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो बसपा विधायक के द्वारा इस मामले को विधानसभा सत्र में उठाया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में से मुख्य रूप से लता गेडाम प्रदेश महासचिव बसपा छत्तीसगढ़, दीपक चंद्राकर जिला जोन प्रभारी दुर्ग, बालोद जिलाध्यक्ष प्रेम लाल सोनवानी, दुर्ग विधानसभा अध्यक्ष सचिन गवई, अशोक आदिल, देवानंद कुंभकार,सागर सेन, संतोष बंजारे ,दीपेन्द्र मेश्राम व अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।