प्रदेश रूचि

जिले के ग्राम पंचायत खरथुली के आश्रित ग्राम देवरी के ग्रामीण पिछले एक महीने से पेयजल की समस्या से परेशान…. शिकायत लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेटबड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन


जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा निपानी में हुऐ करोड़ो का घोखाधड़ी व गबन के मामले पर बालोद पुलिस की बड़ी कार्यवाही…मामले के मुख्य आरोपी को नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर से किया गया गिरफ्तार…ठगी करने के बाद से आरोपी अपने घर से था फरार

 

बालोद… बालोद जिले के निपानी जिला सहकारी बैंक में किसानों के खातों में फर्जी एंट्री,फर्जी फिक्स डिपाजिट, , खाते से फर्जी पैसा आहरण कर करोड़ो के गबन के आरोपी को पुलिस ने नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर से गिरफ्तार कर लिया है पूरे मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी सत्येन्द्र वैदे के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 05/01/2018 से दिनांक 23/02/2022 के मध्य जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा निपानी के कुछ खाता धारकों के द्वारा अपने अपने बैंक खाता एवं जमा किये गये पोहरी अमानत(फिक्स डिपाजिट) की राशि को बैंक के सी.बी.एस (कोर बैंकिंग सिस्टम) पर चेक करने से ह्याला धारकों के खाता में जमा राशि में कमी गई एवं एफ. डी. आर. की राशि जमा नहीं होना पाया जाने की शिकायत शाखा के विभिन्न पाई खाता धारकों के द्वारा बैंक प्रबंधन को शिकायत पत्र देने से बैंक प्रबंधन के द्वारा 07 सदस्य की जांच टीम गठित कर जांच टीम द्वारा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा निपानी के कैशियर जजय कुमार भेड़िया एवं अन्य के द्वारा शाखा के जमानतदारों के नाता के प्रराम्भिक जांच पर पाया गया कुल 18,30,000 रू का गोखाधड़ी कर उनकी राशि को गथन करना पाये जाने की शिकायत पर याना बालोद में अपराग क्रमांक 85/2022 धारा 420, 409, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

 

बैंक के खाता पारको की शिकायत की जांच जारी है तथा धोखाधड़ी की रकम करोड़ो में पहुंचने की संभावना है। उक्त अपराध की गंभिरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बालोद सवानंद कुमार द्वारा आरोपियों का पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद श्री प्रतीक चतुर्वेदी एवं सायबर सेल प्रभारी डी.एस.पी. राजेश बागड़े के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक मनीष शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम तैयार किया गया।

पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी एवं निरीक्षक मनीष शर्मा थाना प्रभारी बालोद के नेतृत्व में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा निपानी में जाकर आमनतदारों का कथन लिया गया फवन में बताये गये अनुसार जरूरी दस्तावेजों को बैंक से प्राप्त कर जप्त किया गया। सायबर सेल प्रभारी डी.एस.पी. राजेश बागडे के पर्यवेक्षण में अलग अलग टीम बनाकर प्रकरण के फरार आरोपी के पतासाजी हेतु उपनिरीक्षक कैलाश मरई, अमित तिवारी यामन देवागंन के नेतृत्व में रायपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगाव, धमतरी में आरोपीयों से संबंधित लोगों के घर में दबिस देकर आरोपियों का पतासाजी किया गया। सायबर सेल की एक टीम के द्वारा तकनीकी विश्लेषण कर टीम को हर संभव मदद कि गई। तकनीकी विश्लेषण तथा मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 04.03.22 के रात्रि में निरीक्षक मनीष शर्मा के नेतृत्व में टीम को प्रकरण के मुख्य आरोपी अजय कुमार भेड़िया के घर पकड़ हेतु जिला नारायणपुर रवाना किया गया। नारायणपुर में आरोपी अपने दोस्त के घर में छुपकर रह रहा था, जिससे पकडकर दिनांक 05.03.22 को थाना बालोद पुछताछ हेतु लाया गया।

आरोपी ने प्ररम्भिक पुछताछ में अमानतदारों का 03-04 वर्षों से खाताधार को फर्जी फिक्स डिपाजिट कर, पासबुक में फर्जी पैसा संबंधित जानकारी उल्लेखित कर, खाताधारकों के खाते से फर्जी पैसा आहरण पर्ची भर कर पैसा निकाल लेना तथा पैसों को अपने सह आरोपियों लिपिक दौलत राम ठाकुर एवं शाखा प्रबंधक तामेश्वर नागवंशी के साथ आपस में चाटना स्वीकार किया गया है। अरोपी से पुछताछ जारी है। जिसमें कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। प्रकरण के सह आरोपी का पता तलाश जारी हैं

पुरे प्रकरण में विवेचना एवं आरोपियों के पतासाजी में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी एवं सायबर सेल प्रभारी डी.एस.पी. राजेश बागड़े, थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक मनीष शर्मा, उपनिरीक्षक कैलाश मरई, अमित तिवारी, यामन देवागन, सदनि धरम भुआर्य, आरक्षक नोपसिंह साहू, छन्तु कंगारे, पुनमचंद खरे, पुरन देवांगन, मिथलेश यादव, विपिन गुप्ता, आकाश दुबे, की सराहनीय भूमिका रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!