बालोद – उपसंभागीय डाक निरीक्षक बालोद पर उच्च कार्रवाई की मांग को लेकर उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जा चुका है, फिर भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।शुक्रवार को ग्रामीण डाक सेवक संघ उप संभाग बालोद गुरुर, डौंडीलोहारा, संभाग दुर्ग ने बताया कि उप संम्भागीय डाक निरीक्षक विकास सोनी बालोद द्वारा कर्मचारियों से अभद्रता पूर्वक बात करना व महिला कर्मचारियों से भी अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया जाता है। जिसके संबंध में उच्च अधिकारियों को तीन बार शिकायत पत्र प्रेषित किया जा चुका है, परंतु उनके ऊपर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है।ग्रामीण डाक सेवक संघ के संभागीय सचिव दिनेश शर्मा, उपसंभागीय सचिव भुवन लाल साहू, सत्रोहन लाल, उमेद राम, अशोक कुमार देहारी, नारायण सिन्हा, द्वारिका राम साहू, रामनारायण, भूपेंद्र कुमार गंगबेर, बिशुन लाल ठाकुर, तामेश्वर बैग, ओम प्रकाश, देवार सिंह मंडावी, रेणुका, भूपत सिंह, ज्वाला राम ठाकुर, पुरेंद्र कुमार, काजल ठाकुर, भुनेश्वर सहित अन्य कर्मचारियों ने बताया कि उप संभागीय डाक निरीक्षक विकास कुमार सोनी जब से बालोद में अधिकारी बनकर आए हैं= तब से सप्ताह में मासिक बैठक लेकर एक-एक ग्रामीण डाक कर्मचारी को 1 लाख बीमा व 30 सुकन्या खाता, 10 पीपीएफ खाता खोलने के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं, व वेतन रोकने की भी धमकी दी जाती है।वहीं, विजय लाल सिन्हा विकासखंड गुरुर ग्राम दर्रा में पदस्थ ने बताया कि मेरा वार्षिक परीक्षण 21 मई 2021 को हुआ था, किंतु 2 मार्च 2022 को पुनः मेरा वार्षिक निरीक्षण में आ गया तथा वार्षिक निरीक्षण किया गया। जांच में रकम इत्यादि सभी सही पाया गया। किंतु मुझे पता नहीं पीआर रसीद क्रमांक 47 से 50 तक कोरी लिखा गया है, किंतु रसीद बुक क्रमांक 20656 में रसीद क्रमांक 48 को तीनों पत्ते को फाड़कर ले गया है जो मुझे फंसाने की साजिश की जा रही है। जिसे लेकर शिकायत की गई थी। इस संबंध में विकास सोनी उप संभागीय डाक निरक्षक बालोद के पास फोन किया गया तो उनका नंबर बंद बताया गया।
- Home
- उपसंभागीय डाक निरीक्षकबालोद पर कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार का आरोप..मामले पर उच्चाधिकारियों से हुई शिकायत