बालोद जल जीवन मिशन के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बालोद द्वारा आज क्रियान्वयन सहायक एजेंसी (आई. एस. ए.) एवं उनके सदस्यो का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ जिला पंचायत संसाधन केंद्र बालोद में जिला जल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर जनमेजय महोबे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालोद डॉक्टर रेणुका श्रीवास्तव एवं कार्यपालन अभियंता आर के धनंजय के मार्गदर्शन में किया गया। तीन दिन तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रथम दिवस में मुख्यतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ , इसके बाद कार्यपालन अभियंता आर के धनंजय ने माननीय कलेक्टर महोदय को आज के प्रशिक्षण कार्यशाला गतिविधियों से अवगत कराया वहीं जिला पंचायत सीईओ ने अपनी आथतीथ्य उद्बोधन में आई एस ए के समन्वयकों के मनोबल को बढ़ाते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर किसी प्रकार की समस्याएं लोगों को जागरूक करने में आए तो सभी प्रकार के सहायता के लिए जिला पंचायत तैयार है उन्होंने कहा कि जब तक आई. एस. ए. के कॉर्डिनेटर ग्रामीणों को उनके कार्य के प्रति जिम्मेदार बनाने में उन्हे जागरूक नही करेंगे तब तक वे सही ढंग से अपने कार्यों के प्रति सुदृढ़ नही हो पाएंगे ,
साथ ही जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के अध्यक्ष एवं कलेक्टर बालोद जनमजेय महोबे ने क्रियान्वयन सहायता एजेंसी के समन्वयको से रुबरु होते हुए उनकी राय ,कार्य का उद्देश्य जानने की कोशिश की और जल जीवन मिशन के उद्देश्य हर घर नल , नल से जल को बताया ,कलेक्टर महोबे समस्त प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि गांव के लोगों को जल के प्रति जागरूक करने लिए आप सब सेतु बनने जा रहे है जब तक बेहतर ढंग से आप सभी ग्रामीणों और हितग्राहियों को जल गुणवत्ता, जल संरक्षण ,पानी के संकट के संबद्ध में जागरूक नही करेंगे तब तक वे अपने जानकारी विहीन रहेंगे और समस्याओं से निजात पाना मुश्किल हो जाएगा, आईएसए समन्वयकों से मुखातिब होते हुए कलेक्टर ने कहा कि आप सभी के कार्यों का मूल्यांकन मैं स्वयं ग्राउंड जीरो में जाकर करूंगा उन्होंने सभी को जल जीवन मिशन के मार्गदर्शिका को अध्ययन करने को कहा ।
इस कार्यक्रम का संचालन “CYDA” से आये मास्टर ट्रेनर नितेश सिंघरौल, पासा जी, बसंत मार्कण्डेय , अमृत यादव , रामचरण बघेल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया जिसमेेेेें क्रियान्वित सहयोगी एजेंसी के सदस्यों को स्वच्छ जल एवं स्वच्छता विषय पर विभिन्न विशेषज्ञों ने विस्तार से जानकारी दी ।
यह कार्यशाला 4 मार्च तक जारी रहेगा , गुरुवार सभी प्रशिक्षणार्थी बालोद जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों का विजिट करेंगे साथ ही वहां के नल एवं पेयजल संबधित योजनाओं का अध्यन करेंगे , प्रथम दिवस के कार्यशाला में आई एस ए नोडल अधिकारी श्री के के लिमजे, सहायक अभियंता कुंदन राणा, नितिन ठाकुर , योगेश्वरी जोशी, जल जीवन मिशन के परियोजना समन्वयक मिथलेश कुमार ,योगेंद्र अंधारे, कांति साहू, भूपेंद्र गायकवाड़, गोपाल साहू, खुमान सिंह, अंजनी देवी, आयुष ग्राहम ,रूपेश कुमार, रवि कुमार , मनोहर दास , गेंदलाल , कुलेश्वर, श्याम सुन्दर उपस्थित रहे ,