प्रदेश रूचि

मुख्यमंत्री साय ने “सौगात-ए-मोदी” के तहत मुस्लिम बहनों को बांटी खुशियाँ : 500 जरूरतमंद महिलाओं को मिले उपहारकलेक्टर ने किया जिले में पदस्थ राप्रसे अधिकारियों के कार्यों का किया विभाजन…. चंद्रकान्त कौशिक रहेंगे ADM… इसके अलावा किसी मिला कौन सा प्रभार.पढ़े पूरी खबरचैत्र नवरात्रि पर इस सेवा समिति द्वारा किया जायेगा निशुल्क प्रसादी का आयोजन…..पिछले साल 52 हजार से अधिक लोग पहुंचे थे इस पंडाल परजल्द होगा महावीर वाटिका का कायाकल्प….वाटिका की दुर्दशा पर बोले नपाध्यक्षजल सरंक्षण:- कलेक्टर पहुंचे गुण्डरदेही ब्लाक के भाठागांव (बी)….जल जतन अभियान के कार्यों का लिया जायजा…इन कामों का किया अवलोकन


यूक्रेन से लौटी बालोद जिले के दल्लीराजहरा की छात्रा..किस तरह डर और दहशत के बीच काटे दिन..सुने छात्रा की जुबानी

 

बालोद- यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे भीषण युद्ध ने उन भारतीयों की चिंता बढ़ा दी है जिनके बच्चे वहां रहकर पढ़ाई कर रहे है ….ऐसी ही बालोद जिले की एक बेटी यूक्रेन से लौट आई और इनकी वापसी न केवल लिए बल्कि इनके परिवार के लिए खुशियां लेकर लौटी है…यूक्रेन देश के लबीब में रह कर मेडिकल की पढ़ाई कर रही श्रेष्ठा नायर काफी दिक्कतों का सामना करने के बाद अब वापस आ चुकी है,,…,बालोद जिले के दल्लीराजहरा की रहने वाली श्रेष्ठा नायर ,,दल्लीराजहरा नगर के पालिका अध्यक्ष शिबू नायर और कांग्रेस नेत्री संगीता नायर की बेटी है…. जो बुधवार देर रात दल्लीराजहरा पहुची ….जहा उनके परिजनों ने भी राहत की सास ली है,,,

 

श्रेष्ठा से खास बातचीत के दौरान बताया कि यूक्रेन में चल रहे युद्ध के दौरन उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा,,,कई रात जागरण करना पड़ा,,,साइरन बजने के बाद बंकर में जा के रहना,,, फिर युद्ध बढ़ने के बाद पोलैण्ड बॉडर पहुचे,,,पोलैण्ड बार्डर में 3 दिन तक भूखे प्यासे बॉर्डर में रह के वीजा का इंतजार करना ,,,4 डिग्री तापमान में ठंड और बर्फ में 25 किमी पैदल चलना,,,और फिर बार्डर पार करने के बाद किस तरह उनको मदद मिली फिर वो वापस आ पाई,,,बाकी स्टूडेंट की भी हालत सभी बातों को श्रेस्ठा ने बताया,,,वही अब वापस लौटकर श्रेष्ठा ने जहां राहत की सांस ली..वही इनके वापसी से पूरे परिवार में खुसी का माहौल है….अपनी बेटी के लौटने पर माँ अपनी खुसी तो जाहिर की साथ ही उन माताओं के लिए भी चिंता जाहिर करते दिखे जिनके बच्चे अभी भी विदेश में फसे हुए है…उनके जल्दी लौटने की मंशा जाहिर करते नजर आए ताकि जो खुसी उन्हें उनके बेटी के लौटने पर मिली वही खुसी उन माताओं को भी मिल सके

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!