बालोद-बालोद जिले के गंगा मैय्या दुग्ध उत्पादक एवं प्रसंस्करण सहकारी समिति में इन दिनों राजनीति शांत होने का नाम नही ले रहा है पिछले कुछ माह पहले जहां पूर्व अध्यक्ष कमलेश गौतम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर उन्हें पद से हटा दिया गया था वही फिर से चुनाव के बाद रेणुका नंदन यादव को दूध गंगा का अध्यक्ष बनाया गया था लेकिन कुछ माह के कार्यकाल में ही दूध गंगा में करीब 7 से 8 लाख का नुकसान होने की बात को लेकर समिति के सदस्यों के बीच रोष व्याप्त था और नुकसान की जानकारी को लेकर बवाल मचा था इस बीच रेणुका नंदन ने बीते माह अपने पद से इस्तीफा दे दिया जिसके बाद फिर से अनिल मंत्री को प्रभारी अध्यक्ष बनाया जा रहा जिसके बाद विरोध की राजनीति शुरू हो चुकी है इस मामले में संचालक मंडल को भंग करने , पुनः चुनाव करवाने एव वर्ष 2018-2019 में हुए अंकेक्षण को पुनः जांच कर विशेष अंकेक्षण करवाने की मांग को लेकर पशुपालको ने गुरुवार को उपपंजीयक को ज्ञापन सौपा।पशुपालको ने बताया कि गंगा मैय्या दुग्ध उत्पादक एवं प्रसंस्करण सहकारी समिति मर्या, बालोद में 123 पशुपालको द्वारा विगत कई वर्षों से दूध विक्रय किया जा रहा है वर्तमान में संचालित संचालक मंडलो के कार्यों से संस्था की छवि खराब हो रही है जिसके चलते संस्था को आर्थिक संकटो का सामना करना पड़ रहा है। संख्या को आर्थिक क्षति होने के चलते सभी पशुपालकों को भी आर्थिक एवं मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पशुपालको की तीन सूत्रीय मांगे
पशुपालको ने बताया कि तीन सूत्रीय मांगों में प्रमुख रूप से मैय्या दुग्ध उत्पादक एवं प्रसंस्करण सहकारी समिति मर्या, बालोद पंजीयन कमांक 87 सहकारी समिति के संचालक मंडल को भंग करने। संचालक मंडल भंग करने के पश्चात पुनः चुनाव कर नए अध्यक्ष एवं संचालक मंडल सदस्य का चयन करने।संस्था के वर्ष 2018-2019 में हुए अंकेक्षण की पुनः विशेष अंकेक्षण कर सत्यता प्रमाणित करने। इन मांगों के साथ ही यह भी जानकारी मिली है की वर्तमान अध्यक्ष द्वारा अपने.संचालक सदस्य एवं अध्यक्ष पद से कार्यभार त्यागने हेतु आवेदन भी किया गया है। पूर्व में तत्कालीन अध्यक्ष के द्वारा 28 अक्टूबर 2021 को वर्ष 2018-2019 के अंकेक्षण की सत्यता प्रमाणिक करने एवं काऊंटर बिकी को केश बुक में लिया गया है की नहीं एव स्टॉक का मिलान करते हुए समस्त बाउचरो की सत्यता जांच कर विशेष अंकेक्षण करवाने हेतु आवेदन किया गया था। पशुपालको के हित को ध्यान में रखते हुए गंगा मैय्या दुग्ध उत्पादक एवं प्रसंस्करण सहकारी समिति मर्या, बालोद के संचालक मंडल को भंग कर पुनः चुनाव करवाकर नए अध्यक्ष एवं नए संचालक मंडल का चयन करवाने एवं वर्ष 2018-2019 का विशेष अंकेक्षण करनवाने की मांग पशुपालको ने उपपंजीयक से की हैं। ज्ञापन सौपने के दौरान पूर्व अध्यक्ष कमलेश गौतम,भोजराम,ओमप्रकाश,लेखराम साहु, नागेश्वर,मनीष,मुकेश यादव,योगेश्वर, नारद साहू,कन्हैया यादव सहित आदि शामिल रहे।