बालोद-जिला मुख्यालय में सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करने वालों की हौंसले किस कदर बुलंद है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम के पीछे नगर पालिका की जमीन पर ही दबंगो ने कब्जा कर लिया। यहां तक की वहां जेबीसी से गड्ढे खोदकर निर्माण कार्य करने की तैयारी की जा रही थी। एक नेता द्वारा अवैध निर्माण करने की जानकारी मिलते ही पालिका की टीम मौके पर पहुचकर रोक लगा दी हैं।
पालिका की जमीन को दबंगों द्वारा कब्जा करने खोदे गए गड्ढे
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के गंजपारा के सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम के पीछे नगर पालिका की खाली पड़ी आधी एकड़ जमीन हैं। एक राष्ट्रीय पार्टी के नेताओ ने उक्त खाली पड़ी जमीन को लगभग 3 डिसमिल में धेरे लगाकर जेबीसी मशीन से खोदकर निर्माण कार्य करने की तैयारी की जा रही थी।जिसे पालिका की टीम ने इसे रुकवा दिया हैं।काग्रेस के नेताओ नगर पालिका की जमीन को गड्ढे खोदना शुरू कर दिया था। निर्माण करने के लिए उक्त जमीन पर रेत का स्टॉक भी किया गया।यदि पालिका प्रशासन को इसकी भनक नही लगती तो दबंगों द्वारा निर्माण कार्य भी प्रारभ कर दी गई होती।
पालिका की जमीन को बाउंड्रीवाल से धेरने जेबीसी की जा रही खुदाई
नगर पालिका की जमीन इन दिनों जमीन दलालो और दबंगो की नजरों में चढ़ी हुई है। वहीं दबंगों ने इस जमीन को अपनी पसंद बनाते हुए यहां पर धड़ल्ले से कब्जा करना शुरू कर दिया है। निकाय सीमा क्षेत्रांतर्गत खसरा क्रमांक 622/1 रकबा 0.1620 हेक्टेयर और खसरा 624/1 शामिल खसरा क्रमांक 624/2 रकबा 2.0920 हेक्टेयर भूमि जो राजस्व अभिलेख में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के दर्ज है। उक्त खसरे के करीब 3 डिसमिल जमीन पर पिछले दो दिनों से कब्जे की तैयारी चल रही थी। बुधवार जमीन को बाउंड्रीवाल से घेरने जेसीबी से खुदाई की जा रही थी। तब वार्डवासियों ने इसकी सूचना पालिका को दी। जिसके बाद निकाय अमले के द्वारा निर्माण कार्य को बंद कराया गया। मौके पर निर्माण के लिए रेत भी डंप किया गया है। जप्ती की कार्रवाई नहीं की गई है।
अतिक्रमण को देखते हुए पालिका ने सीमांकन के लिए तहसीलदार को लिखा था पत्र
उक्त भूमि पर अतिक्रमण को देखते हुए नगर पालिका ने एक माह 10 दिन पहले सीमांकन के लिए तहसीलदार को पत्र लिखा है। लेकिन वहां नगर प्रशासन का कोई सुनने वाला नहीं है। एक माह पहले सीमांकन का आवेदन दिया था, जो अब तक नहीं हो पाया है। दूसरे विभागों की तरह राजस्व विभाग में भी सिटीजन चार्टर बना है यानि किस काम के लिए कितना वक्त लगेगा यह तय है। लेकिन पालिका के उक्त मामले को देखकर लगता है कि तय समय पर काम नहीं हो रहे हैं।
पालिका अवैध प्लाटिंग करने वाले को दिया था नोटिस, अब पालिका की जमीन पर दबंगो कर रहे कब्जा
एक तरफ नगर पालिका द्वारा 17 भूमाफियाओं को नोटिस जारी किया गया था। बालोद और पाररास हल्का नंबर में अवैध प्लांटिंग पर रोक लगाते हुए नगर पालिका बालोद के सीएमओ ने 11 जनवरी को 17 भूमि स्वामी को नोटिस जारी किया गया था। वही दूसरी ओर नगर पालिका की जमीन को दबंगो द्वारा कब्जा कर जेबीसी मशीन से गड्ढे खोदकर निर्माण कार्य करने की तैयारी की जा रही हैं।हालांकि पालिका को उक्त जमीन पर अतिक्रमण करने की जानकारी लगते ही पालिका की टीम मौके पर पहुचकर काम को रूकवाया दिया हैं।