बालोद-बालोद जिले में बीते करीब 20 दिनों में अब 3 ऐसे मामले सामने आ चुके जिसमे कांग्रेसी नेताओं के द्वारा पुकिस कंर्मी या आम लोगो को इनके गुस्से का शिकार होना पड़ा पहले पिनकापार जिसके बाद गुंडरदेही थाना क्षेत्र के रेंगकठेरा रेत खदान के बाद इस बार जगन्नाथपुर बालोद मार्ग में कांग्रेस नेता के दबंगई का मामला सामने आया है
पूरे मामले बालोद थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर से सुदरा मार्ग में मंगलवार की रात 9 बजे दमयंती गंगराले अपने पति के साथ स्कार्पियो वाहन से लाटाबोड़ जा रहे थे इस दौरान काग्रेस नेता देवेंद्र साहू सहित कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने बीच सड़क में बाइक खड़ी कर रास्ता रोक कर अश्लील गाली गलौज कर मारपीट किया हैं। पीड़िता ने बुधवार को बालोद थाना में देवेंद्र साहू व उनके अन्य लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर देकर न्याय की गुहार लगाई है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने देवेंद्र साहू व उनके साथियों के खिलाफ धारा 294,323,34,341,506 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
मैं काग्रेस का नेता हु मेरी ऊपर तक पहुच हैं बोलकर स्कॉर्पियो से पति पत्नी को खींचकर किया मारपीट
लाटाबोड़ निवासी दमयंती गंगराले ने पुलिस को की गई शिकायत के अनुसार दमयंती गंगराले मंगलवार को अपने पति एवं बेटे के साथ अपने स्कार्पियो वाहन से ग्राम कमरौद शिवरात्रि मेला देखने गई थी। रात्रि 09 बजे मेला देखकर वाहन से ही वापस अपने गांव लाटाबोड़ आ रहे थे । जैसे ही ग्राम जगन्नाथपुर को पार करके सुन्दरा की ओर जा रहे थे कि कुछ दूरी पर कुछ लड़के अपने मोटर सायकल को रोड के बीचो-बीच खड़ी कर स्वयं भी मोटर सायकल में बैठे थे । मेरा बेटा गाडी आगे पार नही हो पाने से हमारी वाहन को रोककर रोड के बीचो- बीच खड़े लोगों को अपने मोटर सायकल को किनारे कर लो हम लोग को आगे जाने की बाते कहि गई । इतने में वह व्यक्ति देवेन्द्र कुमार साहू जो मनौद का रहने वाला है मेरे बेटे को अश्लील गाली गलौज दिया। इस दौरान मेरे पति और मैंने उस लड़के को गाली देने से मना किया तब देवेन्द्र कुमार साहू आक्रोशित होकर बोलने लगा कि मैं इस क्षेत्र का नेता हूं मेरी ऊपर तक पहुंच है मेरा क्या कर लोगे बोलकर गाड़ी की दरवाजा को जबरदस्ती खोल कर मेरे बेटे एवं पति को गाड़ी से बाहर खींचकर अपने अन्य साथी के साथ हाथ- मुक्का से मारपीट किये है । मारपीट से मेरे बेटे व पति को चोट आया है । मैं जब छुड़ाने गई तो देवेन्द्र साहू और उसके साथी मुझे भी लात- घुसा से मारपीट किये है । तब तक आवाज सुनकर जगन्नाथपुर के योगेश्वर नेताम व प्रदीप नेताम आकर हमारा बीच बचाव किये है । तब देवेन्द्र साहू अपने साथियों के साथ देख लेंगे की धमकी देकर वहां से चले गये ।