प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


बारहवीं बोर्ड का पहला पेपर ..10 हजार 903 में से इतने ही परीक्षार्थी हुए शामिल

बालोद-बालोद जिले के 106 परीक्षा केंद्रों में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा बुधवार से शुरू हो गई है । पहले दिन हिंदी का पेपर रहा और इसमें दर्ज10 हजार 903 में से 10 हजार 728 विद्यार्थी शामिल हुए वहीं 175 विद्यार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे । पहले दिन नकल का एक भी प्रकरण दर्ज नहीं हुआ । कोविड 19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए विद्यार्थी परीक्षा देने पहुंचे । इनके हाथ में पानी की बोतल सैनिटाइजर और चेहरे पर मास्क नजर आया । जो शिक्षक ड्यूटी में तैनात किए गए है उनके चेहरों पर भी मास्क लगा हुआ था । परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी कोविड 19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए केंद्रों में पहुंचे इनके चेहरे पर मास्क था और हाथ में सैनिटाइजर भी था। ड्यूटी पर तैनात शिक्षक भी मास्क लगाए हुए नजर आए। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि जिले के 106 परीक्षा केंद्रों में बोर्ड की परीक्षाएं हो गई और पहले दिन कक्षा बारहवीं का हिंदी विषय का पेपर रहा ।

विद्यार्थियों के चेहरों पर दिखी खुशी की झलक

परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकले विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी झलक रही थी । कोरोना के कारण पिछले दो साल से परीक्षाएं ठीक ढंग से नहीं हो पा रही थीं इस बार बोर्ड परीक्षाएं पुराने तरीके से ही चल रही हैं विद्यार्थियों को सिर्फ मास्क लगाकर ही बैठना पड़ रहा है हालांकि बच्चों का कहना है कि कोरोना से बचाव का टीका लग चुका है इसलिए अब ज्यादा चिंता नहीं है ।

विकासखण्ड वार जानकारी

बालोद ब्लॉक- केंद्र की संख्या 14 कुल दर्ज छात्र 2197 उपस्थित छात्र 2157 अनुपस्थित छात्र 40

गुरुर ब्लाक- केंद्र की संख्या 19 कुल दर्ज छात्र 1971 उपस्थित छात्र 1946 अनुपस्थित छात्र 25

डौंडी लोहारा ब्लॉक- केंद्रों की संख्या 28 कुल दर्जे छात्र 2570 उपस्थित छात्र 2528 अनुपस्थित छात्र 42

गुंडरदेही ब्लॉक- केंद्रों की संख्या 25 कुल दर्ज छात्र 2544 उपस्थित छात्र 2517 अनुपस्थित छात्र 27

डौंडी ब्लॉक- केंद्रों की संख्या 20 कुल दर्ज छात्र 1621 उपस्थित छात्र 1580 अनुपस्थित छात्र 41,कुल योग केंद्रों की संख्या 106 कुल दर्ज छात्र 10930 कुल उपस्थित छात्र 10728 कुल अनुपस्थित 175 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!