बालोद–जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ने निपानी में हुए करोड़ो रूपये की हेरा फेरी के बाद मामले में जहां भाजपा ने इसे भ्रष्टाचार बताते नजर आए थे वही जांच के दौरान जिला सहकारीमर्यादित बैंक दुर्ग के चैयरमैन जवाहर वर्मा ने कहा था कि सभी किसानों के रकम लौटाएंगे वही मामले पर राजनीति गरमाते देख तथा किसानों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ की सरकार भूपेश बघेल ने मामले को गंभीरता से लिया है वही पूरे मामले पर क्षेत्र के विधायक संगीता सिन्हा ने बैंक के चेयरमैन जवाहर वर्मा से बात करके अब किसानों का जो पैसा प्रबंधक लिपिक द्वारा हड़प लिया गया था उसे वापस कराए जा रहे हैं
आपको बता दें कि अब तक के 500 आवेदन मिल चुके हैं वहीं जिन आवेदनों की पुष्टि हो रही है उन किसानों का पैसा वापस किया जा रहा है जिनका एफडीआर है उन्हें तत्काल एफडीआर की रसीद दी जा रही है और जिनका सेविंग अकाउंट है उनका भी पैसा वापस किया जाएगा इस पूरे मामले पर संगीता सिन्हा की माने तो उनका साफ तौर कहना है कि किसानों का पूरा पैसा उन्हें मिलेगा यह उनका हक है और जिन्होंने इस घोटाले को अंजाम दिया है उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाएगी इसी दौरान 5 किसानों का 18 लाख 30 हजार का का पैसा वापस दिया गया है ,,,दौरान एफडीआर की रसीद देने के लिए पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भैया राम सिन्हा कांग्रेसी नेता संजय चंद्राकर खुद बैंक पहुंचकर किसानों को एफडीआर की रसीद देते नजर आए वही पहले आवेदन 58 लोगो में 33 लोगो का निराकरण कर दिया गया जिनका पैसा जल्द वापस होगा
मामले में उम्मीद जताई जा रही है कि किसानों का पूरा पैसा वापस हो जाएगा जहां लोगों ने भूपेश बघेल सरकार पर फिर से एक बार भरोसा जताया है
किसानों को चिंता करने की जरूरत नही ,,,सबका पैसा वापस होगा,,अगर किसी भी किसान को कोई भी दिक्कत आ रही हो सीधे विधायक कार्यलय या फोन कर अपनी समस्या बताए ,,,किसानों को परेशान नही होना है,,,कांग्रेस सरकार उनके साथ है – संगीता सिन्हा विधायक संजारी बालोद