अवैध प्लांटिंग पर प्रशासन का चला बुलडोजर
जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह 11 बजे प्रशासन की टीम ने अवैध प्लाटिंग पर बनाए गए सड़क,सीमेंट खंभे और टुकड़े किए जमीन पर बुलडोजर चला कर समतलीकरण करने की कार्रवाई की है। प्रशासन की टीम द्वारा शहर के पाररास पानी टँकी में स्थित भूस्वामी दुष्यंत खसरा नंबर 655/3,रकबा 0.156, रोशन नगर स्थित भूस्वामी मुकेश ओटवानी खसरा नंबर 655/3,रकबा 0.142,0.191 और कुंदरूपारा स्थित फारेस्ट से प्लांट जिसका भूस्वामी चन्द्रहास खसरा नंबर 917/1 रकबा 1.473 में करीब 04 एकड़ 35 डिसमिल की अवैध प्लाटिंग को समतल कर कॉलोनाइजरों के खिलाफ कार्रवाई की है। जिला कलेक्टर जन्मजेय मोहबे के निर्देश पर शहर में हुए अवैध प्लाटिंग पर एसडीएम की टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब तक टीम द्वारा छोटे प्लाटिंग पर ही कार्रवाई की जा रही थी। बुधवार को एसडीएम गंगाधर वाहिले के नेतृत्व में तहसीलदार परमेश्वर मंडावी, नगर पालिका सीएमओ रोहित साहू और नगर तथा ग्राम निवेश के सयुक्त संचालक प्रतीक दीक्षित की संयुक्त टीम द्वारा पाररास,रोशन नगर और कुंदरूपारा स्थित फारेस्ट से लगी कृषि जमीन पर अवैध प्लाटिंग करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किया गया है।
पालिका ने 11 जनवरी को 17 भूस्वामियों को जारी किया था नोटिस,नोटिस का नही दिया कोई जवाब और न ही हटाए खंभे
बता दे कि जिला मुख्यालय में चल रहे अवैध प्लांटिंग पर नगर पालिका द्वारा 11 जनवरी को 17 भूस्वामियों को नोटिस जारी कर प्लॉट में लगी खंभा को हटाने के बाद तीन दिवस के भीतर जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया गया था।लेकिन भूस्वामियों द्वारा पालिका को कोई जवाब नही दिया और प्लांट में लगे सीमेंट खंबे को हटाया गया जिसके कारण प्रशासन द्वारा अवैध प्लांटिंग पर अब तक सबसे बड़ी कार्यवाही किया है।उक्त कार्यवाही से भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया और अपने अपने आकाओं से सपर्क साध रहे है।
अवैध प्लांटिंग पर चला प्रशासन का जेसीबी, भूमाफियाओं में मचा हड़कंप
जिला मुख्यालय के पाररास,रोशन नगर और कुंदरूपारा स्थित फारेस्ट से लगी कृषि भूमि में अवैध रूप से प्लाटिंग कर रहे भू माफिया पर प्रशासन का चाबुक चला है। इन स्थानों पर चल रही अवैध प्लाटिंग हुई इस बड़ी कार्रवाई से बालोद के भू माफियाओं में हड़कंप मच गया है।पालिका द्वारा नोटिस जारी करने के बाद भी भूमाफियाओं ने पालिका के आदेश को दरकिनार कर अवैध रूप से प्लाटिंग कर रहे थे जिस पर बुधवार प्रशासन का बुलडोजर चला। मौके पर एसडीएम सहित अधिकारियों ने अवैध प्लाटिंग पर जेसीबी चलाकर ध्वस्त कराया।कार्यवाही के दौरान गंगाधर वाहिले अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बालोद, रोहित कुमार साहू मुख्य नगर पालिका अधिकारी बालोद, प्रतीक दीक्षित नगर निवेश के सयुक्त संचालक, आरके शर्मा राजस्व निरीक्षक, टूमन बघेल पटवारी बालोद हल्का सहित राजस्व व पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।
भूमाफियाओं द्वारा आज भी ग्रामीण अंचलों में की जा रही अवैध प्लांटिंग
लंबे अरसे से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में बड़े भू-भाग पर अवैध प्लाटिंग का खेल धड़ल्ले से चल रहा है और पटवारी, आरआई व तहसीलदार चुपचाप तमाशा देख रहे हैं। पिछले कुछ सालों में कई जगहों पर कॉलोनी भी खड़ी हो गई, लेकिन राजस्व विभाग मौन है। जिले में अवैध प्लाटिंग की खबर जब मीडिया में आई तो राजस्व विभाग की नींद खुली, लेकिन नगर पालिका के पाले में गेंद डालकर ग्रामीण एरिया में चल रहे अवैध प्लाटिंग के मामले में चुप्पी साध रखी है। आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में भू माफियाओं द्वारा कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग का कारोबार बदस्तूर जारी है। कार्रवाई नहीं किए जाने के चलते इन भू माफिया का इस पर एक तरफा राज चल रहा है। शासन प्रशासन से ये लोग इतने बेखौफ हो गए हैं कि आदिवासी जमीनों का भी शोषण करने से नहीं चूक रहे हैं।
अवैध प्लांटिंग पर आगे भी कार्यवाही जारी रहेगा।
गंगाधर वाहिले,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बालोद