बालोद- भारत स्काउट्स व गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुत्त विनोद सेवन लाल चंद्राकर, राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशन तथा समापन दिवस की मुख्य अतिथि संगीता सिन्हा विधायक संजारी बालोद के आतिथ्य व भारत स्काउट गाइड जिला संघ बालोद अध्यक्ष सुभाष पुसतकर, जिला मुख्य आयुक्त गिरीश चंद्राकर, पदेन जिला आयुक्त प्रवास कुमार बघेल, राज्य संयुक्त सचिव सीमा साहू, जिला प्रशिक्षण आयुक्त भुवन सिन्हा, जिला सचिव अरविंद सोनी के संरक्षण में राज्यपाल पुरस्कार तीन दिवसीय जांच शिविर कार्यक्रम का समापन शासकीय उच्च.मा.विद्या. झलमला में हुआ।इस दौरान संगीता सिन्हा ने कहा विद्यार्थी जीवन सफल नागरिक बनने के प्रयास के लिए होता है। स्काउट-गाइड के बच्चे अपने अनुशासन के कारण जाने जाते हैं।उच्च पदों को प्राप्त कर क्षेत्र व जिले का नाम रोशन करते हैं। जीवन में सेवा भाव के साथ निरंतर आगे बढ़ते रहने एवं आने वाली परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास होने के लिए शुभकामना देते हुए स्काउट गाइड के तीन छात्र-छात्राओं को उनके जन्मदिवस पर उपहार भी दिए। विशिष्ट अतिथि व जिला मुख्य आयुक्त गिरीश चंद्राकर ने स्काउट गाइड के माध्यम से बच्चों के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने और जिले के हर विद्यालय में स्काउट गाइड गतिविधियां प्रारंभ करने के लिए प्रयास करने की बात कही।इस परीक्षा शिविर में जिले के बालोद, डौंडी, डोंडीलोहारा, गुंडरदेही व गुरुर विकासखंड से कुल 71 गाइड, 48 स्काउट, 18 रोवर और 4 रेंजर कुल 141 ने व 26 विद्यालय के स्काउटर और गाइडर ने भाग लिया। जांच शिविर को सफल बनाने में प्रेमलता चंद्राकर सहायक डीओसी गाइड जिला बालोद, रूपेंद्र सिन्हा सचिव बालोद, गायत्री साहू, अजय ठाकुर, केएल गजेंद्र, नीता बघेल, डीडी साहू, कौशल साहू, आरडी साहू, प्यारेलाल साहू समस्त विकासखंड के सचिव व संयुक्त सचिव, संस्थाओं के स्काउटर गाइडर, शाउमावि झलमला के प्रभारी आरएन देशमुख व बीआर साहू, समस्त स्टाफ, सर्विस स्काउट गाइड, एनएसएस स्वयंसेवी व ग्राम पंचायत झलमला के सरपंच, पंच गण व ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा।
ये भी रहे मौजूद
जांच शिविर में राज्य की ओर से मुख्यपरीक्षक व शिविर संचालक अशोक देशमुख एलटी रोवर लीडर, सहायक संचालक गण व परीक्षक सत्यनारायण साहू (बेमेतरा), कमला रानी वर्मा (दुर्ग), उमा महोबिया (जांजगीर-चांपा), पुष्पा शर्मा (बिलासपुर), मिलन सिन्हा (बालोद), जिले से सहा.संचालक भुवन सिन्हा डीटीसी, मिलन सिन्हा कोषाध्यक्ष, धनेश्वरी सोनवानी डीओसी गाइड, प्रेमलता चन्द्राकार सहा. डीओसी, चद्रशेखर दिल्लीवार सचिव, नेमसिंह साहू सचिव, सेवाराम प्रेमण एचडब्ल्यूबी रोवर, मकसूदन यादव एचडब्ल्यूबी स्काउट, वारुणी दिल्लीवार, कमला वर्मा, तनुजा बंजारे, गायत्री साहू, अजय ठाकुर, खिलेश्वरी सार्वा, जिला संयुक्त सचिव के दिशा निर्देशन में आयोजन किया गया। जिला सचिव अरविंद सोनी ने बताया कि राज्य पुरस्कार टेस्टिंग कैम्प में तीन दिवस तक सभी स्काउट गाइड रोवर रेंजर से विभिन्न दक्षता पदक एवं स्काउट गाइड रोवर रेंजर के नियम व प्रतिज्ञा ध्वज शिष्टाचार आंदोलन की जानकारी, साहसिक गतिविधि, सिगनैलिंग, हाथ व सीटी के संकेत, बीपी सिक्स, ड्रिल व मार्च पास्ट, प्रार्थना, झंडा गीत, कैंप क्राफ्ट की मौखिक लिखित और प्रायोगिक परीक्षा ली गई।