प्रदेश रूचि

*Video :- प्रधानमंत्री की संवेदना से खिला एक पल — एक बेटी की कला को मिला आदर और अपनापन… पीएम बोले “मैं आपको चिट्ठी भेजूंगा बेटा…”…खबर के साथ देखे पूरा वीडियो*प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस गांव में हुआ गृह प्रवेश कार्यक्रम….जिपं.अध्यक्ष तारणी चंद्राकर ने कहा प्रधानमंत्री हर गरीबों के सपनों को पूरा कर रहेईदगाह मैदान में नमाज अदा कर मांगी खुशहाली और तरक्की की दुआ.. ईधर नपाध्यक्ष प्रतिभा ने छोटे छोटे बच्चो को गले लगाकर दी बधाईबालोद की नम्रता निर्मलकर ने इस मामले में समूचे प्रदेश में बढ़ाया बालोद का मान..क्या है पूरा मामला..पढ़े ये खबरBalod जिले के गंगा मईया मंदिर में 9 सौ आस्था का कलश हुआ प्रज्जवलित….9 दिनो तक माता आराधना के साथ होंगे ये कार्यक्रम


कर्नाटक के शिमोगा में बजरंग दल के युवा कार्यकर्ता हर्षा की हत्या…बजरंग दल जिले के अलग अलग ब्लाक में करेंगे श्रद्धांजलि सभा

बलोद – बालोद जिला विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल सहित अन्य संगठन के लोग दिनांक 24 फरवरी गुरुवार को शाम 5 बजे बालोद जिला के दल्ली राजहरा शहर, बालोद शहर, गुंडरदेही,अर्जुन्दा सहित अन्य प्रमुख ग्रामो में कर्नाटक के शिमोगा में बजरंग दल के युवा कार्यकर्ता हर्षा की कुछ लोगो के द्वारा चाकू मारकर जघन्य हत्या करने की कड़ी निंदा करते हुए हिंदू धर्म की मजबूती व धर्महीत में काम करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले हिंदू वीर को नमन करेंगे व अपनी ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।बालोद जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कल बालोद जिला के दल्ली राजहरा में जिला कोषाध्यक्ष स्वाधीन जैन, जिला कार्यकारी अध्यक्ष विजय भान, जिला मातृ शक्ति संयोजिका श्रीमती सत्या साहू, शहर संयोजिका जानकी यादव व नन्दा पसीने,
शहर अध्यक्ष मेवा पटेल,कार्य.अध्यक्ष कृष्णा जायसवाल,नीलेश श्रीवास्तव,जस्सू नायक सहित सभी संगठन के लोगो को जिम्मेदारी दी गई है। वही बालोद शहर में जिला उपाध्यक्ष राज सोनी,जिला मंत्री महेंद्र सोनवानी, बजरंग दल जिला संयोजक सतीश विश्वकर्मा,सह संयोजक जिला उमेश सेन,अमित केवलानी,रोशन ढीमर को जिम्मेदारी दी गई है। गुंडरदेही में प्रखण्ड अध्यक्ष भारत साहू व सदस्यों को तो अर्जुन्दा नगर में प्रशांत भारद्वाज व लीलेश्वर ठाकुर, कीर्ति उइके व सदस्यों को कार्यक्रम की जिम्मेदारी दी गई है। विहिप नेताओ ने हिंदू वीर हर्षा की हत्या में शामिल लोगों को फांसी देने की मांग की व आमजन से अपील किया है कि सनातन धर्म की मजबूती व रक्षा के लिए प्राण की आहुति देने वाले वीर को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि देने कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील लोगो से की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!