प्रदेश रूचि

चैत्र नवरात्रि पर इस सेवा समिति द्वारा किया जायेगा निशुल्क प्रसादी का आयोजन…..पिछले साल 52 हजार से अधिक लोग पहुंचे थे इस पंडाल परजल्द होगा महावीर वाटिका का कायाकल्प….वाटिका की दुर्दशा पर बोले नपाध्यक्षजल सरंक्षण:- कलेक्टर पहुंचे गुण्डरदेही ब्लाक के भाठागांव (बी)….जल जतन अभियान के कार्यों का लिया जायजा…इन कामों का किया अवलोकनबालोद जिले के इस किसान की फसल भारत के अलग अलग राज्यो सहित नेपाल तक जाती है..कलेक्टर ने इस किसान के फसलों का लिया जायजा.. ईधर किसान ने कलेक्टर से कहा………“देश का प्रकृति परीक्षण” अभियान का प्रथम चरणः छत्तीसगढ़ राज्य को मिला पूरे देश में तीसरा स्थान ..सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई


रायगढ़ मामले वकीलों का विरोध प्रदर्शन जारी..जिले के तहसीलदार व नायबतहसीलदार के न्यायालय में पैरवी का अनिश्चित कालीन बहिष्कार करेगे अधिवक्ता संध

बालोद-छत्तीसगढ़ में तहसीलदारों और वकीलों के बीच शुरू हुए विवाद का पटाक्षेप होता नहीं दिखाई दे रहा है। तहसीलदारों ने तो राजस्व कोर्ट को सुरक्षा दिए जाने के बाद 7 दिनों से चली आ रही हड़ताल को शुक्रवार को स्थगित कर दिया, लेकिन अब जिला अधिवक्ता संघ बालोद द्वारा रायगढ़ में हुई अधिवक्ताओं के साथ मे मारपीट और झूठी रिपोर्ट के विरोध व छग के कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संघ के अध्यक्ष के द्वारा अधिवक्ताओं के विरुद्ध की गई टिप्पणी से नाराज होकर मंगलवार को शहर में आक्रोश रैली निकाली गई ।रैली शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस न्यायालय पहुँची। अधिवक्ता संघ रायगढ़ के अधिवक्ताओं के साथ नायब तहसीलदार / तहसीलदार एवं कर्मचारी द्वारा किये गये दुर्व्यवहार एवं झूठे एफआईआर के खिलाफ जिला अधिवक्ता संघ बालोद द्वारा पारित प्रस्ताव कर सोमवार को जिले के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के न्यायालयों का अनिश्चितकालीन बहिष्कार किये जाने को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया।

जिले के तहसीलदार व नायबतहसीलदार के न्यायालय में पैरवी का अनिश्चित कालीन बहिष्कार करेगे ,अधिवक्ता संध

 

जिला अधिवक्ता संध के अध्यक्ष एचएस देशमुख ने बताया कि अधिवक्ता संघ रायगढ़ के अधिवक्ताओं के साथ नायब तहसीलदार / तहसीलदार एवं कर्मचारियों द्वारा दुर्व्यवहार करते हुए अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज कराये गये झूठे एफआईआर के विरोध में अधिवक्ता संघ रायगढ़ द्वारा उठाये गये कदम का जिला अधिवक्ता संघ बालोद द्वारा अनुशंसा करते हुए दोषी राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ सर्वसम्मति से निन्दा प्रस्ताव पारित किया गया है। जिसके तारतम्य में जिला अधिवक्ता संघ बालोद द्वारा सोमवार को प्रस्ताव पारित किया गया है कि जिले के समस्त तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के न्यायालयों का अनिश्चितकालीन तक बहिष्कार करते हुए सभी अधिवक्ता उपरोक्त न्यायालयों के प्रकरणों में पैरवी करने से विरत रहेंगे एवं संघ के नोटरी अधिवक्ता तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के न्यायालयों में प्रस्तुत होने वाले दस्तावेज व शपथ पत्रों पर नोटरी कार्य से विरत रहेंगे। रैली में प्रमुख रूप से जिला अधिवक्ता संध के अध्यक्ष एचएस देशमुख, संरक्षक एससी पारख, उपाध्यक्ष अनिल जैन,उपाध्यक्ष अनिता साहू,सचिव भगवती प्रसाद साहू,सहसचिव उमेश जैन,कोशाध्यक्ष विजय यदु,क्रीड़ा सचिव कैलाश सिन्हा, ग्रंथपाल मोहम्मद रियाजुद्दीन कुरैशी,भेष साहू,प्रकाश श्रीवास्तव, कमल उपाध्याय,बीएम अग्रवाल, महेश्वर सिन्हा, रोहित साहू,धीरज उपाध्याय,सुनील,नीतू सोनवानी सहित बड़ी सख्या में अधिवक्ता संध के सदस्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!