पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा ने अपने हाथों से साजन पटेल को जूस पिलाकर आमरण अनशन किया समाप्त
जानकारी के अनुसार झलमला स्थित धोटीया चौक से लगा शासकीय वन क्षेत्र की भूमि पर अनाधिकृत रूप से धेरा डालकर निजी उपयोग करने वाले विकास श्रीश्रीमाल के खिलाफ अतिक्रमण का मामला दर्ज कर एवं शासकीय संपत्ति को अनाधिकृत रूप से उपयोग करने के संबंध में प्रकरण दर्ज कर उचित कार्यवाही करने तथा कब्जा से बेदखल किये जाने को लेकर मंगलवार को युवा काग्रेस के शहर अध्यक्ष साजन पटेल धोठिया चौक में आमरण अनशन पर बैठ गए जिसके बाद युवा काग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने धोठिया मार्ग में एक धंटे तक सांकेतिक चक्काजाम कर आमरण अनशन पर बैठ गए।युवा काग्रेस द्वारा आमरण अनशन करने की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा धरना स्थल पर पहुचकर एसडीएम गंगाधर वाहिले से चर्चा किया गया जिस पर एसडीएम ने कहा कि पक्षकार द्वारा आयुक् न्यायालय दुर्ग सभांग में पुनः निरीक्षण के लिए गया हुआ है।न्यायालय जैसे ही निराकरण होगा ।सबंधित न्यायालय तहसीलदार द्वारा प्रकरण में अतिक्रमण सबंधी नियमानुसार भू राजस्व के प्रावधानों के अनुसार त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया ।जिस पर भैयाराम सिन्हा ने युका नेता साजन पटेल को अपने हाथों से जूस पिलाकर आमरण अनशन समाप्त करवाया।
युवा काग्रेस ने 6 जनवरी को कलेक्टर को सौपे थे ज्ञापन
युवा काग्रेस के शहर अध्यक्ष साजन पटेल ने बताया की विकास श्रीश्रीमाल पिता शंकरलाल निवासी सदर रोड बालोद में विगत कई वर्षों से ग्राम झलमला प.ह.नं.20 रा.नि.मं. झलमला के घोटिया चौक निजि वाटिका से लगा हुआ शासकीस वन भूमि खसरा नं. 1233/1 पर तार का घेरा डालकर अनाधिकृत रूप से कब्जा कर अपना निजि उपयोग कर रहा है। उक्त अनाधिकृत भूमि पर कई किस्म के वृक्ष भी स्थित है शासन का उद्देश्य है पर्यावरण को साफ सुरक्षित रखने हेतु जंगल के वृक्षों को बचाना है तथा नया वृक्ष लगाना है किंतु इस प्रकार के भू माफिया द्वारा जंगल को बचाने के बजाए उजाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त भूमि पर अनाधिकृत रूप से कब्जा किया है इसलिए इनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक एवं दण्डात्मक कार्यवाही सख्ती से किया जाना जनहित में आवश्यक है।युवा काग्रेस ने उपरोक्त तथ्यों के आधार पर विकास श्रीश्रीमाल के खिलाफ अतिक्रमण का मामला दर्ज कर एवं शासकीय संपत्ति को अनाधिकृत रूप से उपयोग करने के संबंध में प्रकरण दर्ज कर उचित कार्यवाही करने और कब्जा से बेदखल किये जाने की मांग प्रशासन से किया गया था लेकिन प्रशासन द्वारा विकास श्री श्रीमाल के खिलाफ कोई कार्यवाही नही किया गया जिसके खिलाफ आमरण अनशन किया गया था।इस दौरान जिला युवा काग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े,दिलेश्वर साहू,विनोद टावरी सहित बड़ी सख्या में युवा काग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता और महिलाएं शामिल थे।
सभांग आयुक्त न्यायालय से पुनः निरक्षण का आदेश होगा,तो करेगे कार्यवाही
शासकीय भूमि पर अतिक्रमण का मामला है। 2016-17 का मामला है।उसके विरुध्द निरीक्षण की कार्यवाही हुआ है।कलेक्टर के न्ययालय में हुआ है।निरीक्षण निरस्त हुआ उसी निरक्षण निरस्त होने के उपरांत पुनः उनके द्वारा न्यायालय आयुक्त दुर्ग सभांग में निरक्षण के लिए गया हुआ है।न्यायालय से जैसे ही निराकरण होगा।सबंधित न्यायालय तहसीलदार द्वारा प्रकरण में अतिक्रमण सबंधी नियमानुसार भू राजस्व प्रावधानों के हिसाब से त्वरित कार्यवाही किया जाएगा।ये मामला 2016-17 का है।मेरे सज्ञान में नही था,आवेदन पर हमने ततपरता पूर्वक स्थल निरक्षण करवाया गया, पुनः निरक्षण प्रतिवेदन मंगाया गया है। जिस पर प्रकरण दर्ज हुआ है। जैसे न्यायालय का पुनः निरक्षण का आदेश हो जाएगा ।अंतिम रूप में यहां पर आने के उपरांत तत्काल न्याय संगत कार्यवाही करेगे।
एसडीएम गंगाधर वाहिले,एसडीएम बालोद