बालोद-जिले के गुरुर ब्लाक के ग्राम पंचायत हितेकसा में ग्राम रोजगार सहायक भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर पुनः नियमानुसार कार्यवाही करने की मांग को लेकर मंगलवार को गोटाटोला निवासी फुलेश्वरी यादव कलेक्टोरेट पहुचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है। गोटाटोला निवासी फुलेश्वरी यादव द्वारा कलेक्टर को सौपे गए ज्ञापन में बताया गया कि जनपद पंचायत गुरूर अंतर्गत ग्राम हितेकसा में आरक्षण मुक्त वैकल्पिक ग्राम रोजगार सहायक की भर्ती किये जाने संबंधित ईश्तहार प्रकाशन किया गया था। जिसमें कई खामियां पाई गयी है। जहाँ पर उक्त ईश्तहार प्रकाशन का संबंधित अभ्यर्थियों द्वारा विरोध प्रकट किया गया लेकिन उक्त भर्ती प्रक्रिया में पीठासीन अधिकारी के द्वारा अनसुना कर मनमानी किया गया है ।
2022 में आयु पूर्ण कर चुके बेरोजगार आवेदन से हो गए वंचित
ज्ञापन में बताया गया कि उक्त भर्ती प्रक्रिया हेतु ईश्तहार प्रकाशन में मुद्रित वर्ष 2015-16 लिखा गया है तथा आयु का निर्धारण वर्ष 2018 के अनुसार लिखा गया है जबकि भर्ती वर्तमान वर्ष 2022 में किया जा रहा है। इस प्रकार 2022 में आयु पूर्ण कर चुके इच्छुक बेरोजगार आवेदन करने से वंचित हो गये है। उक्त भर्ती प्रक्रिया से संबंधित नियम शर्तों के खाली स्थानों को प्रकाशक के द्वारा भरा नही गया है जिसके चलते इच्छुक आवेदक दिग्भ्रमित हुए है। उक्त भर्ती प्रक्रिया में दावा आपत्ति का अंतिम समय 03 फरवरी 2022 निर्धारित किया गया था लेकिन व्यक्ति विशेष को अनुचित लाभ पहुंचाने की आशय से अगले 04 फरवरी 2022 को पुनः दावा आपत्ति का समय निर्धारित कर दिया गया जो कि विधि विरुद्ध हैं। उक्त भर्ती आरक्षण मुक्त होने के कारण जाति संबंधी प्रमाण पत्र की बाध्यता नही है लेकिन पात्र अभ्यर्थियों को अपात्र कर व्यक्ति विशेष को अनुचित लाभ पहुंचाने की आशय से साजिश किया गया है। उक्त भर्ती नियम शर्त कमांक 19 के अनुसार पात्र महिला अभ्यर्थी होने के बावजूद पुरूष अभ्यर्थी के नाम पर अनुशंसा किया गया है जो कि नियम विपरीत है तथा उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जाँच किए जाने पर और कई प्रकार की खमियां उजागर होगी।
चयन सूची में 7 अभ्यर्थी का आवेदन पाया गया पात्र
चयन सूची में 07 अभ्यर्थी का ही आवेदन पात्र पाया गया था। लेकिन व्यक्ति विशेष को अनुचित लाभ पहुंचाने की नियत से सूंची से बाहर के व्यक्ति का नाम अनुशंसा किया गया है जो कि नियम विपरीत है। पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर पात्र अभ्यर्थियों के दस्तावेज के साथ छेड़छाड़ किया गया है। फुलेश्वरी यादव ने त्रुटिपूर्ण उक्त भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर नये सिरे से ईश्तहार प्रकाशन कर सभी नियम शर्तों का पालन करते हुए आवेदन आमंत्रित कर पुनः भर्ती प्रकिया किये जाने की आदेश देने की मांग कलेक्टर से किया है।