बालोद- कांकेर जिला स्थित रेत खदान बासनवाही में शासन द्वारा निर्धारित दर अधिक 4500 रुपये की अवैध वसूली गाड़ी मालिको से करने के विरोध में बालोद रेत परिवहन संध व हाइवा मालिक ने गुरुवार को कांकेर के कलेक्टर,एसपी को 4 सूत्रीय ज्ञापन सौपा।बालोद रेत परिवहन संध के अध्यक्ष गौतम गुप्ता ने बताया कि रेत खदान बासनवाही में शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक 4500 रूपये गाड़ी मालिकों से अवैध वसूली किया जा रहा है एवं भार क्षमता के अतिरिक्त वाहनों में माल लोड किया जा रहा है। लोडिंग शासन के निर्धारित दर पर किया जाये एवं रेत खदान में वाहन के भार क्षमता के अनुरूप माल भरा जावे।कांकेर जिले में जो वैध खदान संचालित है जिसे खदान संचालित करने हेतु खदान मालिकों को निर्देशित करने की मांग किया है।
प्रमुख मांगे
गौतम गुप्ता ने बताया कि संचालित रेत खदान में शासन के लोडिंग एवं रायल्टी दर को रेत खदान विवरणी बोर्ड पर दर्शाया जाये।संचालित खदान मालिक द्वारा किसी भी वाहन को बिना लायल्टी ना जाने दिया जावे।संचालित रेत खदान में वाहन क्षमता के अनुरूप माल लोड करने की व्यवस्था खदान संचालक द्वारा किया जाये। अतिरिक्त भार ना दिया जाये। वाहन मालिक शासन के समस्त नियमों के अनुसार वाहन संचालित करना चाहते हैं। रेत परिवहन संध ने रेत खदान उक्त बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए शासन के नियमों के अनुसार रेत खदान मालिक को संचालित करने निर्देशित करने की मांग कलेक्टर से की है।ज्ञापन सौपने के दौरान ज्ञानचंद साहू,तेजराम,गन्नू,खोमेश दामले,आशीष चंदेल,योगेश साहू,नीलकंठ साहू,महेश राम,पप्पू साहू,प्रभात जैन,नमन जैन,संतोष बारले सहित जिले भर के हाइवा मालिक उपस्थित थे।