बालोद- काग्रेस सरकार के वादा खिलाफी पर विरोध करते हुए गुरुवार को छतीसगढ़ सयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंध ने कलेक्टोरेट के सामने काली पट्टी लगाकर , काला झंडा लहराकर एवं काली बलून उठाकर कर विरोध प्रदर्शन कर राहुल गांधी के नाम कार्यलय प्रमुखों को ज्ञापन सौपा।
अनयिमित कर्मचारी महासंध ने राहुल गांधी से मिलने समय मांगा था , नही देने पर जिला शिक्षा कार्यलय में किया विरोध प्रदर्शन
जिलाअध्यक्ष भूपेंद्र साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ द्वारा 30 जनवरी को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ आगमन पर राहुल गाँधी से मिलने का समय प्रदेश कोंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं मुख्यमंत्री को ट्विट कर माँगा था| जिस पर राहुल गाँधी एवं सरकार द्वारा कोई भी प्रतिक्रिया नही आया है, इसके विरोध में पूरे प्रदेश के शासकीय कार्यलय में काम कर रहे समस्त अनियमित कर्मचारी/अधिकारी राहुल गांध का ध्यानाकर्षण करने के लिए वादा खिलाफी के विरोध में गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भोजन अवकाश के समय काली पट्टी लगाकर , काली झंडा लहराकर ,एवं काली बलून उठाकर कांग्रेस सरकार का विरोध प्रदर्शन किया|
सरकार के वादाखिलाफी के विरोध में 30 जनवरी से काली पट्टी लगा कर काम रहे अनयिमित कर्मचारी
रीता शर्मा एवं दीपमाला यदु ने बताया की 30 जनवरी से “काली पट्टी” लगाकर वादाखिलाफी के विरोध में पुरे प्रदेश के अनियमित कर्मचारियों ने गुरुवार को पांचवे दिन भी उत्साह के साथ विरोध दर्ज कराया तथा अपने कार्यालय प्रमुख के माध्यम से राहुल गाँधी के नाम ज्ञापन सौंपा| मनरेगा के जिला अध्यक्ष प्रेम देवांगन , प्रवीण ठाकुर स्वच्छ भारत मिशन ढालेश दिल्लीवार, पूरण साहू , विश्राम देवांगन, प्रभात साहू पीएमएवाई जिला समन्वयक गुंजा चंद्राकर, रश्मि तिवारी, रीना बघेल, धर्मेंद्र यादव सहित अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री हमारे आंदोलन में आकर आश्वासन दिए थे कि हम आपकी मांगो घोषणा पत्र में शामिल करेंगे और जैसे ही हमारा सरकार बनेगा किसानों के कर्ज माफी के साथ 10 दिन के भीतर नियमित करेंगे, राहुल गांधी द्वारा घोषणा पत्र को क्रियान्वयन की बात कही और उनके द्वारा कहा गया कि यह मात्र लोक लुभावन वादा नही है जो बोल रहे है उसका अक्षरशः पालन करेंगे| फिर सरकार बना , सरकार बनते ही अनियमित कर्मचारी के मंच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन हुआ, जिसमे उन्होंने यह कहा कि यह पहला वर्ष किसानों के कर्ज माफ का है अगला वर्ष आप सब अनियमित कर्मचारियो का होगा, पर आज तीन वर्ष बीत गए, हम अनियमितो के लिए कुछ नही हुआ और बल्कि हमारे 5 हजार अनियमित कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया। जिसके कारण पूरे प्रदेश में आक्रोश का मौहाल है।
जल्द करेगे अनिश्चित कालीन हड़ताल
रीता शर्मा महिला विंग अध्यक्ष ने कहा कि आज जब माननीय राहुल गांधी जी से मिलने का आग्रह कर रहे तो मिलने नही दिया जा रहा है, इसे अब अनियमित कर्मचारी संघ बर्दास्त नही करेगा। जल्द ही अनिश्चित कालीन आन्दोलन का आगाज होगा। मिडिया प्रभारी शुभम साहू ने बताया की शीघ्र ही महासंघ के कार्यसमिति की बैठक आहूत किया जावेगा जिसमे अनिश्चित कालीन आन्दोलन का निर्णय लिया जावेगा |