बालोद-जिले के दल्लीराजहरा राजस्व विभाग की अधिकारियों द्वारा कुसुमकसा के किसान तिहार सिंह तारम के ऋण पुस्तिका से नाम काट दिया था जिसके चलते किसान अपनी खरीफ फसल की धान आज तक नही बेच पाया है। किसान ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ़ आपराधिक मामला दर्ज करने व न्याय की मांग को लेकर मंगलवार को कुसुमकसा धान खरीदी केंद्र मे धरना प्रदर्शन में बैठ गए है। किसान द्वारा सोसायटी में धरना प्रदर्शन करने की जानकारी मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन फानन में डोंडीलोहारा के एसडीएम धान खरीदी केंद्र में पहुचकर धरने पर बैठे किसान को समझाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अपनी मांग को लेकर धरने पर अब भी डटे हुए है। बता दे कि जिले के कुसुमकसा धान खरीदी केंद्र में किसान तिहार सिंह तारम की निजी भूमि खसरा नं. 1236 रकबा 0.56 हे. भूमि को न्यायलय तहसीलदार दल्लीराजहरा द्वारा राजस्व अभिलेख से गायब करने के कारण वर्तमान में धान बेच नही पाया है। जिसके कारण किसान अपने परिवार सहित 25 से 29 जनवरी तक धरना प्रदर्शन करने तथा पुस्तिका में नाम दर्ज नही किया गया तो 30 जनवरी आत्मदाह करने को लेकर सोमवार को किसान ने कलेक्टर के नाम सौपा है। ज्ञात हो कि आदिवासी किसान की भूमिस्वामी हक की जमीन को कूटरचना और जालसाजी कर सरकारी दस्तावेजी से गायब करने वाले राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के विरूद्ध अपराधिक मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही कर न्याय दिलाने की मांग को लेकर किसान तिहार सिंह तारम ने 25 नवंबर 2021 को डोंडीलोहारा के एसडीएम को ज्ञापन सौपा था ।
पढ़े इससे जुड़ी खबर