बालोद- किसान कभी प्राकृतिक आपदा के कारण समस्या में आ जाता है तो कभी शासन की गलतियों से घिर जाता है। कभी किसान स्वयं की गलती के कारण भी सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पर मजबूर हो जाता है। इसी प्रकार की एक नई समस्या में किसान हैं समर्थन मूल्य की खरीदी में हुए पंजीयन के असत्यापित होने के कारण अब वह इस भंवर में फंस गया है।ऐसा ही मामला जिले के कुसुमकसा धान खरीदी केंद्र में किसान तिहार सिंह तारम की निजी भूमि खसरा नं. 1236 रकबा 0.56 हे. भूमि को न्यायलय तहसीलदार दल्लीराजहरा द्वारा राजस्व अभिलेख से गायब करने के कारण वर्तमान में धान बेच नही पाया है। जिसके कारण किसान अपने परिवार सहित 25 से 29 जनवरी तक धरना प्रदर्शन करने तथा पुस्तिका में नाम दर्ज नही किया गया तो 30 जनवरी आत्मदाह करने की लिखित ज्ञापन कलेक्टर को सौपा है।
बता दे कि आदिवासी किसान की भूमिस्वामी हक की जमीन को कूटरचना और जालसाजी कर सरकारी दस्तावेजी से गायब करने वाले राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के विरूद्ध अपराधिक मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही कर न्याय दिलाने की मांग को लेकर किसान तिहार सिंह तारम ने 25 नवंबर 2021 को डोंडीलोहारा के एसडीएम को ज्ञापन सौपा था
धान बेचने के लिए तहसीलदार व सोसायटी के प्रबंधक के चक्कर लगाते थक गए किसान
कुसुमकसा धान खरीदी केंद्र में पिछले दो माह से धान बेचने के लिए तहसीलदार और सोसायटी के प्रबंधक के चक्कर लगाते थक हार चुके किसान तिहार सिंह तारम ने सोमवार को कलेक्टोरेट पहुचकर परिवार सहित 25 से 29 जनवरी तक धरने पर बैठने और आत्मदाह करने की चेतावनी प्रशासन को दिया है।कलेक्टर को सौपे गए ज्ञापन में किसान तिहार सिंह तारम, आत्मज बनिहार सिंह तारम जाति हल्बा ग्राम कुसुमकसा ने बताया कि मेरी निजी भूमि खसरा नं. 1236 रकबा 0.56 हे. भूमि को न्यायलय तहसीलदार दल्लीराजहरा द्वारा राजस्व अभिलेख से गायब करने के कारण वर्तमान में धान बेचने में असमर्थ हूं। जिसके कारण 25 जनवरी से 29 जनवरी तक पूरे परिवार सहित धान खरीदी केन्द्र कुसुमकसा (शिकारीटोला) मे घरना प्रदर्शन किया जावेगा। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी । 29 जनवरी तक न्यायलय तहसीलदार दल्लीराजहरा द्वारा मेरी कृषि भूमि खसरा नं 1236 रकबा नं. 0.56 है.में पुस्तिका कमांक 222175 मे वापस दर्ज नहीं कराने की स्थिति मे 30 जनवरी को मेरे द्वारा आत्मदाह किया जायेगा, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी ।
सौपकर दस्तावेजी गायब करने वाले अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने मांग की मांग लेकर किसान ने 25 नवंबर को एसडीएम को सौपे थे ज्ञापन
सरकारी दस्तावेजी से गायब करने वाले राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग को लेकर किसान ने 25 नवंबर को एसडीएम को ज्ञापन सौपे थे । ज्ञापन में बताया गया था कि तिहार सिंह तारम ग्राम कुसुमकसा द्वारा ग्राम कुसुमकसा स्थित पैतृक भूमि स्वामी हक की भूमि खसरा नं. 1236 रकबा 0.56 हे. भूमि को राजस्व रिकार्ड से गायब किये जाने से राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के विरूद्ध अपराधिक मामला दर्ज कर सख्त कानूनी कार्यवाही कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई गई थी ।