बालोद-सोमवार को पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने पुलिस चौकी कंवर एवं पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर का वार्षिक निरीक्षण किया गया, जिसमें चौकी एवं सहायता केन्द्र के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सर्वप्रथम उप निरीक्षक कैलाश चंद मराई चौकी प्रभारी कंवर थाना गुरूर एवं उनि शिशिर पाण्डये पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर द्वारा पुलिस अधीक्षक को परेड सलामी दिया गया बाद उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों का टर्न आउट चेक किया गया व कर्मचारियो द्वारा लगाये गये साज सज्जा कीट पेटी निरीक्षण किया गया।
एसपी ने कर्मचारियों को कीट पेटी बेहतर रखने और समय पर लेने की दी हिदायत
पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने निरक्षण के दौरान सभी कर्मचारियों का साज सज्जा ठीक पाया गया और साज सज्जा कीट पेटी बेहतर रखने एवं कीट सामान समय पर लेने की हिदायत दिया गया तथा चौकी एंव पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर की भवन का साफ सफाई एवं परिसर का निरीक्षण किया गया, चौकी परिसर एंव सहायता केन्द्र पुरूर में पेयजल व्यवस्था फरियादियों के लिए बैठक व्यवस्था का निरीक्षण किया। पुलिस चौकी कंवर एवं पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर के विविध रजिस्टरों का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सायबर अपराध के संबंध में आम नागरिको को जागरूक करने एवं यातायात नियमों का पालन करने व क्षेत्र में अपराध पर प्रतिबंध लगाने एवं नियमित पेट्रोलिंग कर आम जनता से जुड़कर बेहतर कार्य करने निर्देशित किये तथा चौकी एवं पुलिस सहायता केन्द्र में पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियो की गुजारिश सुनी गई निरीक्षण दौरान थाना प्रभारी गुरूर डी० चंद्रवंशी, चौकी प्रभारी कंवर उप निरीक्षक कैलाश चन्द मरई, पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर प्रभारी उनि शिशिर पाण्डेय, सउनि0 नंदकुमार साहू (एसपी रीडर), सउनि अनित यादव एवं थाने के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।