बालोद-कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है। कई लोग भ्रम के चलते वैक्सीन लगवाने नहीं पहुंच रहे हैं। ऐसे लोगों को ग्राम बधमरा की 93 वर्ष के बुजुर्ग महिला श्यामबती बाई से सीख लेनी चाहिए, जो कि उम्र के इस पड़ाव में बेझिझक कोविड-19 वैक्सीन का तीसरी बूस्टर डोज लगवाने पुराने टाऊन हाल में स्थित वेक्सिनेशन सेंटर पहुंची।उक्त बुजुर्ग को उनके परिजन ग्राम बधमरा से स्कूटी में बिठाकर 3 किमी की दूरी पर बालोद के पुराने टाउन हॉल में टीका लगवाने आए थे।वही 93 वर्ष की बुजुर्ग महिला जो खुद ठीक से चल नही पाती तथा न आखों से ठीक से दिखाई देती और न ठीक से सुन पाती।ऐसी हालत में भी बुजुर्ग महिला खुद वेक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर कोरोना का बूस्टर डोज लगवाई.है।जो अब जिले में भी चर्चा का विषय है।
93 साल की श्यामबती ने तीन किमी स्कूटी में बैठकर लगवाई वैक्सीन
वहीं बालोद जिला मुख्यालय से तीन किमी दूरी पर स्थित ग्राम बधमरा की 93 साल की वृध्द महिला श्यामबती बालोद के पुराने टाउन हॉल में रविवार को पहुचकर कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज बूस्टर लगाई। खास बात यह रही कि बधमरा से तीन किलोमीटर स्कूटी में बैठकर वैक्सीन लगवाने पहुंचीं। उनके हौसले को हर कोई सराह रहा है। यही नहीं, बुजुर्ग महिला ने लोगों से अपील की है कि इस क्षेत्र के सभी महिला-पुरुष टीका लगवाने के लिए आगे आएं। वही बुजुर्ग महिला की बहू व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व वेक्सीनेशन स्टाफ ने भी बुजुर्ग महिला के इस प्रयास का सराहना करते हुए अन्य लोगो के लिए इस प्रेरणादायक पहल बताते नजर आए।
वृध्द महिला ने 9 मार्च को पहला डोज और 22 अप्रैल को दूसरा डोज कोविड सील्ड लगाई
जानकारी के अनुसार 95 साल की श्यामबती 9 मार्च 2021 को पहला डोज कोविड सील्ड और 22 अप्रैल 2021 को दूसरा डोज कोविड सील्ड लगवाई है।वृध्द महिला की बहू सरोजनी साहू ने बताया कि कोरोना बीमारी के बचाव के लिए बूस्टर डोज लगाने के लिए मेरी सासु मा को एक बार बोली थी।जिसके बाद वह तैयार डोज लगाने के लिए तैयार हो गई और बालोद ले जा कर तीसरी डोज बूस्टर लगवाई है।
हमारे क्षेत्र के लिए मिशाल है दादी
जनपद सदस्य सीता साहू ने कहा कि दादी जी हमारे क्षेत्र के लिए बहुत बड़े मिशाल है।उनकी बहू ने वेक्सीन लगाने के लिए प्रेरणा दी जिससे वह तत्काल तैयार हो गई और वेक्सीन लगाने के लिए चली गई।मुझे इस बात की खुशी है कि हमारे क्षेत्र के लिए मिशाल है कि जनपद क्षेत्र में बुजुर्ग महिला जो अपने उम्र के हिसाब से चलकर गई वेक्सीन लगवाई।हमारे गांव वाले व पूरा जिला सहित छग के हर नागरिकों से अपील करते है कि टीका अवश्य लगवावे क्योंकि कोरोना बीमारी ज्यादा फैल रही है।