* चोरी के वाहनों की पहचान छिपाने के उद्देश्य से बदल देता था वाहनों के नंबर प्लेट।*
* आरोपियों के कब्जे से कुल 09 नग दोपहिया वाहन (जुमला कीमती लगभग 500,000/- पॉच लाख रूपये) किया गया है जप्त।*
* आरोपियों से जप्त चोरी की दोपहिया वाहनों में आरोपियों के विरूद्ध थाना कुरूद में अपराध क्रमांक 391/21 धारा 379 भादवि. का अपराध है पंजीबद्ध।*
* आरोपियों से जप्त शेष 08 नग दोपहिया वाहन में आरोपियों के विरूद्ध पृथक से थाना कुरूद में धारा 41(1+4) जा.फौ./379 भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।*
धमतरी……प्रार्थी रघुवीर सिंह साहू पिता स्व.नंदलाल साहू, उम्र 43 वर्ष साकिन दर्री बजरंग चौक कुरूद जिला धमतरी जो की दिनांक 18-10-21को बगदेही में कार्यक्रम देखने गया हुआ था जहाँ कार्यक्रम स्थल के पास सुरसेन ध्रुव के घर के सामने रोड के किनारे अपना बजाज प्लेटिना नंबर सी.जी.05डब्ल्यू 9543 खड़ा किया हुआ था,जो कार्यक्रम से वापस आया तो उनका दोपहिया वाहन वहां पर नहीं था की चोरी होने की रिपोर्ट पर थाना कुरूद में अपराध क्रमांक 391 /21 धारा 379आईपीसी.की अपराध पंजीबद्घ की गई थी।
वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुये पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर (भा.पु.से.) द्वारा धमतरी जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित करने के साथ ही समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने – अपने थाना क्षेत्र में वाहन चोरी के आरोपियों को ट्रैप करने हेतु विशेष टीम का गठन किया गया है।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी श्रीमती निवेदिता पॉल, अनु.अधिकारी पुलिस कुरूद श्री अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुरूद के नेतृत्व में थाना कुरूद की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों के पतासाजी के लिए रवाना हुआ था जो मुखबीर द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति द्वारा मोटर सायकिल बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है ,जिस पर थाना प्रभारी कुरूद के विशेष टीम द्वारा बताए गए भरदा क्षेत्र में चिन्हांकित कर व्यक्ति को पकड़ा गया,पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम यमन साहू पिता स्व.प्रहलाद साहू एवं अन्य पाँच लोग होना बताया।
टीम द्वारा आरोपी से वाहन के कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा गोल मोल जवाब देकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा वाहन को थाना कुरूद क्षेत्र ग्राम बगदेही से चोरी से करना बताया गया। टीम द्वारा आरोपी से अन्य वाहनों के चोरी संबंध में आशंका होने पर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने अन्य गिरप्तार साथियों के साथ धमतरी शहर के एवं नयापारा राजिम,राजाराव पठार,(बालोद)तुमगांव,कुरूद,अर्जुनी के अलग अलग थाना क्षेत्रों के अलग – अलग स्थानों से कुल 09 नग दोपहिया वाहनों को चोरी करना बताया गया। जिस पर टीम द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर उसके कब्जे से09 नग दोपहिया वाहन, कुल 09नग वाहन जुमला कीमती लगभग 500,000/- रूपये को जप्त किया गया है। आरोपियों द्वारा चोरी के वाहनों की पहचान छिपाने के उद्देश्य से वाहनों के नंबर प्लेट को बदल देता था। आरोपियों से जप्त चोरी की 09 नग दोपहिया वाहनों में थाना कुरूद में अपराध क्रमांक 391/21, धारा 379 भादवि.के तहत अपराध पंजीबद्ध है ।
आरोपियों से जप्त चोरी की शेष 08 नग दोपहिया वाहन में आरोपियों के विरूद्ध पृथक से थाना कुरूद में धारा 41(1+4) जा.फौ./379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।