बालोद- प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामले के बाद बालोद जिले में आज से रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू कर दी गई है। इसके साथ ही गुडाखू, तंबाखू पान मसालों में रोक लगने की भी संभावना को देखते हुए जिला मुख्यालय में इसकी कालाबाजारी भी शुरू हो गई है। जिसको लेकर प्रशासन को लगातार गुड़ाखु में कालाबजारी की शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद जिला नाप तौल विभाग द्वारा एसडीएम के निर्देश पर जिला नाप तौल विभाग के निरीक्षक रविशंकर सोरी ने शुक्रवार को केवल खानापूर्ति के लिए केवल ही बालोद शहर के एक दुकान में छापा मार कार्यवाही कर वापस चलते बने। पुराना बस स्टैंड प्रगति प्रोविजन में 5 पुडा मंदिर छाप गुड़ाखु जब्त कर 5 हजार रुपये की चलानी कार्यवाही किया गया ।पान दुकान में छापेमार कार्यवाही करने की जानकारी लगते ही बालोद शहर के व्यपारियो में हड़कंप मच गया है।
चलानी कार्यवाही के दौरान अधिकारी और दुकानदार के बीच जमकर चला मोलभाव
जानकारी के अनुसार बालोद शहर के पुराना बस स्टैंड में स्थित प्रगति प्रोविजन स्टोर्स में गुड़ाखु को अधिक कीमत में बेचने की शिकायत मिलने पर जिला नाप तौल विभाग के निरीक्षक रविशंकर सोरी ने अपने आदमी को प्रगति प्रोविजन स्टोर्स में एक पुडा गुड़ाखु खरीदने के लिए भेजा गया।स्टोर्स के संचालक ने उक्त आदमी को एक पुडा गुड़ाखु को 300 रुपये में दिया।जिसके तत्काल बाद जिला नाप तोल विभाग के निरक्षक रविशंकर सोरी ने प्रोविजन स्टोर्स में पहुचकर संचालक से गुड़ाखु के स्टॉक के बारे में पूछताछ किया ।वही संचालक ने 5 पुडा गुड़ाखु ही दुकान में होने की बाते कही गई।जिस पर निरक्षक ने प्रोविजन के संचालक को 20 हजार रुपये चलान के नाम पर देने को कहा गया।जिसके बाद संचालक ने ज्यादा रकम होने की बाते कही जिस पर निरक्षक सोरी और संचालक के बीच 15 हजार,10 हजार फिर 5 हजार रुपये देने पर जमकर मोलभाव का दौर चलता रहा।तब कही जाकर 5 हजार रुपये देने के लिए राजी हुए प्रोविजन के संचालक।