प्रदेश रूचि

ईदगाह मैदान में नमाज अदा कर मांगी खुशहाली और तरक्की की दुआ.. ईधर नपाध्यक्ष प्रतिभा ने छोटे छोटे बच्चो को गले लगाकर दी बधाईबालोद की नम्रता निर्मलकर ने इस मामले में समूचे प्रदेश में बढ़ाया बालोद का मान..क्या है पूरा मामला..पढ़े ये खबरBalod जिले के गंगा मईया मंदिर में 9 सौ आस्था का कलश हुआ प्रज्जवलित….9 दिनो तक माता आराधना के साथ होंगे ये कार्यक्रमसीएम साय ने एक साथ 50 नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर सुरक्षाबलों को दी बधाई….बोले छत्तीसगढ़ में भय से भरोसे की ओर बदल रहा है बस्तरपीएम मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर… बिलासपुर के मोहभट्ठा में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल…. 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन


बालोद जिला अस्पताल फिर से कोविड अस्पताल में हुआ तब्दील…इस बार 200 ऑक्सीजन युक्त व 26 वेंटिलेटर बेड की मिलेगी सुविधा

बालोद- जिले में कोरोना के मरीजों की सख्या लगातार बढऩे के साथ स्थिति गंभीर होती जा रही है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने जिला प्रशासन ने शुक्रवार से रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया है। कोरोना वायरस लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन के साथ जिला स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। अब जिला अस्पताल को शुक्रवार से कोरोना-19 अस्पताल बना दिया है। इस 100 बिस्तर अस्पताल में सिर्फ कोरोना मरीजों को रखा जाएगा। जिला अस्पताल को अब मातृ शिशु केंद्र यानी जच्चा बच्चा केंद्र अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।


कोरोना के गभीर मरीजों के लिए बनाए 26वेंटिलेटर कक्ष

कोरोना अस्पताल में कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए 26 वेंटिलेटर कक्ष भी बनाया गया है और 200 बेड ऑक्सीजन युक्त बनाया गया है। जिले में गुरुवार को कोरोना की तीसरी लहर में जिले में 66 कोरोना मरीज पाए गए। लोगों की सुरक्षा व कोरोना के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन कोरोना की जंग लडऩे पूरी तरह से आधुनिकता के तौर पर तैयार है। यहां जिला अस्पताल के चिकित्सकों व स्टाफ नर्सों के अलावा निजी अस्पताल के चिकित्सक व स्टाफ अपनी 24 घंटे तीन शिफ्ट में सेवा देंगे।

कोरोना मरीजों के लिए आईसीयू सुविधा

कुछ दिनों से शासन-प्रशासन के निर्देश पर जिला अस्पताल में तैयारी चल रही थी। लगभग एक सप्ताह की तैयारी के बाद अब पूरे जिला अस्पताल को कोविड 19 यानी कोरोना अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है। यह अस्थाई अस्पताल है, लेकिन कोरोना के प्रारंभिक इलाज के लिए बेहतर आधुनिक सुविधाओं से लैस है। यहां आईसीयू वार्ड सहित 26 बेड वेंटिलेटर भी बनाया गया है। यही नहीं जब कोरोना के गंभीर मरीज आएंगे तो बेहतर इलाज के लिए यहां से प्राथमिक उपचार कर एम्स भेजा जाएगा।

ओपीडी व जिला अस्पताल जच्चा-बच्चा केंद्र में

जिला अस्पताल को कोविड 19 अस्पताल बनाने के बाद अब जिला अस्पताल को मातृ शिशु केंद्र यानी जच्चा-बच्चा केंद्र में संचालित किया जा रहा है। यहां मरीजों को भर्ती करने के साथ दुर्घटना एवं ओपीडी में इलाज भी यही हो रहा है। यह अस्थाई है, जैसे ही जिले में कोरोना को हरा देंगे। उसके बाद पुन: पहले की तरह ही जिला अस्पताल में इलाज होगा।

जिला अस्पताल बना कोरोना कोविड 19 अस्पताल

जिला अस्पताल में अस्पताल को कोरोना कोविड 19 अस्पताल बनाया गया है।यहाँ 200 बेड को ऑक्सीजन युक्त बनाया गया इसके साथ ही आईसीयू वार्ड सहित 26 वेंटिलेटर वार्ड बनाए गए है।जहाँ पर गभीर कोरोना मरीजों का उपचार किया जाएगा।74 बेड में सभावित कोरोना मरीजों के लिए बनाया गया।

100 बेड कोविड 19 अस्पताल के साथ 137 आइसोलेट बनाया गया है, जिसमें पीडब्ल्यूडी कॉलोनी की बिल्डिंग को 37 बेड का क्वारेंटाइन के अलावा जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन-तीन बेड एवं 15 बेड का निजी अस्पताल में क्वारेंटाइन कक्ष बनाया गया है। कोरोना को लेकर पूरा स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!