पुलिस टीम द्वारा देश वासियों की खुशहाली के लिये मन्नत मांग कर नववर्ष में पूरे भारत देश के सभी नागरिकों के सुख समृद्धि के लिये रामायण कथा के माध्यम से आर्शीवाद मांगा गया।इस दौरान नगर के महिलाएं पुरुष व पुलिस परिवार के लोग शामिल हुए।
बालोद जिले के इस थाने की पहल..नए साल में क्षेत्र में सुख शांति को लेकर कराए हनुमान चालीसा पाठ
बालोद-बालोद जिले के अर्जुन्दा थाना हनुमान मंदिर परिसर में नया वर्ष की शुरुवात में रामनाम पाठ से किया गया। बालोद जिले के थाना अर्जुन्दा थाना हनुमान मंदिर परिसर में नववर्ष के अवसर पर थाना निरीक्षक कुमार गौरव द्वारा रामनाम कथा रामायण का आयोजन किया गया जिससे लोग अति आनन्दित हुये।