प्रदेश रूचि

*…SP संग जवानों ने निकाली हेलमेट जागरूकता रैली…….हेलमेट वितरण कर ,लोगों को दी गयी यातायात नियमों की जानकारी..!*

 

धमतरी…..आज के हेलमेट जागरूकता रैली में महापौर विजय देवांगन एवं पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी निवेदिता पॉल एवं उप पुलिस अधीक्षक अजाक सारिका वैद्य,यातायात प्रभारी के.देव राजू , थाना प्रभारी धमतरी भूनेश्वर नाग ,अर्जुनी प्रभारी गगन वाजपेई,रूद्री प्रभारी विनय पम्मार सुबेदार रेवती वर्मा एवं शहर के जे.सी.आई.एवं रोटरी संस्था के युवा साथी आज सबेरे मोटर सायकल से दोपहिया वाहन में हेलमेट जागरूकता रैली निकालकर दी गई यातायात नियमों की जानकारी…इस रैली में लगभग 35 युवाओं को हेलमेट वितरण भी किया गया।
साथ 100 पुलिस बलों के साथ शहर में दो पहिया मोटरसाइकिल हेलमेट जागरूकता रैली।

गांधी मैदान कोतवाली के पास से निकलकर विन्ध्यवासिनी मंदिर होते हुए गोकुलपुर,अंबेडकर चौक,रत्नाबाँधा चौक होते हुए ,मकई चौक,सिहावा चौक,अर्जुनी मोंड़ से वापस सदर बाजार होते हुए गांधी मैदान में समापन किया गया।
आज के इस हेलमेट जागरूकता रैली में यातायात सहित पुलिस लाईन के 100 पुलिस बल भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!