बालोद-जिले के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क विभाग के अंतर्गत गुरुर ब्लाक के ग्राम छेड़िया से धोबनपुरी तक बन रहे सड़क निर्माण कार्य मे गुणवत्ता को लेकर स्थानीय प्रतिनिधियों सवाल खड़े कर दिए है और खराब सड़क निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्य के अंतर्गत निर्माण एजेंसी व विभागीय अधिकारियों पर निर्माण कार्य मे भ्रष्टाचार व लापरवाही का आरोप लगाते नजर आए स्थानीय लोगो के अनुसार सड़क निर्माण के दौरान डामरीकरण के बाद ही मार्ग से डामर व गिट्टी के उखड़ने लगे है जिसको लकेर ग्रामीणों में काफी नाराजगी है।
पूरा मामला ब्लॉक मुख्यालय गुरुर से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम छेड़िया से धोबनपुरी तक चल रहे सड़क निर्माण का है। जहां ग्रामीणों द्वारा शिकायत के बाद बुधवार को मौके पर जिला पंचायत बालोद के प्रतिनिधि पीमन साहू, जनपद प्रतिनिधि मनहरण साहू, पारख साहू सहित अन्य लोगों ने तत्काल रोड का निरीक्षण किया इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण एजेंसी द्वारा 21 दिसंबर की देर शाम कार्य को प्रारंभ किया गया जो रात्रि लगभग 10 बजे तक जारी रहा। लेकिन अगले दिन जब ग्रामीण इस मार्ग से गुजरे तो यहां डामरीकरण वाले मार्ग को देखकर काफी भड़क उठे क्योंकि पैर से ही यहां डामर की परत उखड़ने लगी है। डामरीकरण के बाद मार्ग से कुछ ही देर में इस तरह डामर की परत एवं गिट्टी के उखड़ने से सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा कर रही है।
बता दें कि यह मार्ग ग्राम धोबनपुरी सहित बगदई, सोरर, चिरचारी, सोहपुर, अर्जुनी, मुजगहन सहित आसपास के दर्जनों ग्राम के ग्रामीण तथा स्कूली बच्चों का प्रमुख मार्ग है लेकिन मार्ग की हालत खराब होने के कारण ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस मार्ग में जगह-जगह गड्ढे एवं गिट्टी बोल्डर के उखड़ जाने से आवागमन के दौरान यहां राहगीर व स्कूली बच्चे अनियंत्रित होकर गिर रहे थे। बारिश के दिनों में भी ग्रामीणों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। क्षेत्र के ग्रामीण इस मार्ग को बनाने के लिए ग्रामीण विगत 15 वर्षों से मांग कर रहे थे ऐसे में इस मार्ग को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनाया जा रहा है। अब मार्ग का निर्माण होने से यहां ग्रामीणों को निर्माण एजेंसी की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है, क्योकि मार्ग अभी से उखड़ने लगी है। इस मार्ग में खराब सड़क निर्माण की शिकायत ग्रामीणों द्वारा विधायक एवं विभाग के ईई से करने की तैयारी है। वही जनप्रतिनिधियों के दौरे व ग्रामीणों के नाराजगी की जानकारी के बाद फिर से शाम को ही विभागीय अधिकारी ठेकेदार छेड़िया गांव की तरफ सड़क पर किये खराब डामरीकरण कार्य में सुधार का प्रयास किया गया लेकिन गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण के चलते सड़क का अन्य गांवो में भी उखड़ने लगे है बहरहाल देखना होगा विभाग इस मामले को कितनी गंभीरता से लेती है