बालोद – बिना रोक टोक सड़कों पर दौड़ रहे ओवरलोड वाहन जहां सड़क दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहे हैं, वहीं कानूनी नियमों की धज्जियां उड़ा कर मानवीय जीवन में से खिलवाड़ कर रहे हैं। जिसके कारण अक्सर ही यह ओवरलोड वाहन भयानक दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं लेकिन इन ओवरलोड वाहनों पर अंकुश नहीं लगा रही। वहीं कोरगुडा़ के आगे धान से भरा ट्रक क्रमांक सीजी 08 एजे 7757 पलट गया। इस हादसे से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन बड़ा हादसा हो सकता था,
जानकारी के मुताबिक कुसुमकसा धान खरीदी केंद्र से ट्रक धान लोड कर मालीघोरी धान संग्रहण केंद्र जा रहा था यह रास्ते में ही ओवरलोड होने के कारण ट्रक संग्रहण केंद्र पहुंचने के पहले ही पलट गया, ट्रक राजनांदगांव निवासी इंद्रजीत सिंह सलूजा का बताया जा रहा है पलटा हुआ ट्रक धान को दूसरे ट्रक में शिफ्ट कर संग्रहण केंद्र मालीघोरी भेजा गया।