बालोद- ग्रामीण मंडल एवं किसान मोर्चा बालोद द्वारा बुधवार को बालोद ब्लाक के विभिन्न धान खरीदी केंद्रों का निरक्षण किया गया। दल प्रमुख तोमन साहू प्रेम साहू,एवं सोमेश साहू ने बताया की परसदा एवं बेलमाण्ड सोसायटी में 700 ग्राम धान अधिक खरीदी पाई गई,वही जल्दी जल्दी के कारण किसानों की धान जमीन में गिर जाता है जिसे एकत्रित कर रखा जाता है जिसकी जानकारी लेने पर कोई जवाब नहीं मिला तथा उसे रखकर उसको क्या करते है उसकी भी जानकारी नहीं मिला। वही पोंडी सोसायटी में तौल में अधिक तौलना पाया गया। जिसके लिए समिति प्रबन्धक को हिदायद दी गई कि आगे ऐसा न हो।पीपरछेड़ी एवं निपानी सहित सभी सोसायटी में परिवहन की समस्या के कारण उठाव नहीं हो रहा है जिससे धान रखने की समस्या सामने देखने को मिला। लिखित जानकारी जब ली गई तो मात्र 10 प्रतिशत ही धान ही उठाव लिखित हैं। बड़ी समस्या देखनो को मिला।
महामंत्री दानेश्वर मिश्रा ने बताया कि विपक्ष में होने के नाते निरक्षण करना हमारा दायित्व है और किसानों की समस्या होगी उसके लिए भाजपा सदैव लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है,वही प्रत्येक सोसायटी के लिए 10-15 की संख्या में निगरानी दल बनाया गया है जो किसानों की समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगे।इस निरीक्षण में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सोमेश साहू, जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा तोमन साहू, मंडल महामंत्री बिरेंद्र साहू एवं दानेश्वर मिश्रा सहित ,सांसद प्रतिनिधि अशवन बारले, जिला पंचायत सदस्य कृतिका साहू जिला किसान मोर्चा महामंत्री मनोहर सिन्हा वरिष्ठ भाजपा नेता पालक ठाकुर , श्रीमती खिलेश्वरी साहू श्रीमती सत्या गांवरे ,मोहनी देवांगन ,कुलदीप यादव ,भोला राम, संतोष साहू संजय साहू ,संतलाल साहू, शिव साहू , सोंन साय लेडीया ओमप्रकाश रात्रे,शांत राम ठाकुर ममता गजेंद्र राजू कुर्रे सहित 15-20 कार्यकर्ताओं ने सोसाइटी का किया निरीक्षण ।