बालोद-. बालोद जिले के पांचों विकासखण्ड के 2 हजार 295 सहायक शिक्षकों को शो कॉज नोटिस जारी हुआ हैं….. जिससे हड़कंप मच गया है…. अनिश्चिनकालीन हड़ताल पर गए जिले के 2 हजार 295 सहायक शिक्षकों को शिक्षा विभाग में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी पीसी मरकले ने पांचों ब्लॉकों के ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं…… साथ ही अकार्य दिवस पर वेतन रोकने की भी बात नोटिस में कही गई है…. आपको बता दे कि 11 दिसंबर से प्रदेश भर के सहायक शिक्षक वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हडताल पर हैं….. 13 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करने के बाद से 14 दिसंबर को रायपुर से राजधानी रायपुर स्तिथ बूढा तालाब किनारे बेमियादी हडताल पर बैठ गए हैं….. जिसमें बालोद जिले के 2300 से अधिक सहायक शिक्षक भी शामिल हैं….. जिसकी वजह से नौनिहालों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है…. प्राथमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन के अलावा किसी तरह की कोई शैक्षणिक गतिविधियां नहीं हो पा रही है…. परिणाम स्वरूप पालकों की चिंता अब बढ़ती जा रही है….