बालोद-बालोद-दल्लीराजहरा के बीच पहली बार 100 की रफ्तार में इलेक्ट्रॉनिक इंजन वाली ट्रेन दौड़ी। मंगलवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अफसर सूवोमोय मित्रा ने अपनी टीम के साथ बालोद से दल्लीराजहरा तक विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इससे पूर्व कुसुमकसा रेलवे स्टेशन से लगभग 200 मीटर की दूरी पर बने एसएसपी ट्रेक पाइंट सब स्टेशन का उद्घाटन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बालोद से दल्लीराजहरा के बीच बने अंडर व ओवरब्रिज, हाईटेंशन विद्युतीकरण की जांच की।राजहरा नगर के रेलवे स्टेशन में पैनल इंटरलाकिंग रूम की ऊपरी मंजिल का अवलोकन किया। अंब जल्द ही दल्लीराजहरा रेललाइन पर बिजली से ट्रेन दौड़ने लगेगी। अफसरों ने दल्लीराजहरा में लगभग दो घंटे तक रूककर विद्युतीकरण सुरक्षा का जायजा लेने के बाद वापस जाने के दौरान इंजन की स्पीड का ट्रायल लिया। इस दौरान 100 की स्पीड से ट्रेन दौड़ी। कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी कोलकाता से ओके रिपोर्ट देने के बाद दुर्ग, मरोदा, बालोद, दल्लीराजहरा के बीच इलेक्ट्रिक इंजन दौड़ने लगेगा। जिससे मालगाड़ी व यात्री ट्रेन डीजल इंजन के बजाय इलेक्ट्रिक इंजन से चलेगी। इससे स्पीड बढ़ने से यात्रियों की समय की बचत होगी। रेलवे को डीजल की समस्या से छुटकारा मिलेगी। वर्तमान में दुर्ग से दल्लीराजहरा तक डीजल इंजन से चल रही है। जिसकी स्पीड़ इलेक्ट्रिक इंजन की अपेक्षा कम है। जिससे यात्रियों को सफर करने मे दो घंटे का समय लगता है। सीआरएस पूर्ण रूप से रेलवे सुरक्षा आयोग है। निरीक्षण दौरान डीआरएम रायपुर श्यामसुन्दर गुप्ता सहित बिलासपुर जोन के रेलवे के अधिकारी उपस्थित थे।
- Home
- बालोद दल्लीराजहरा रेलमार्ग पर पहली बार 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ी ट्रैन..जल्द दौड़ेगी इस क्षेत्र में भी इलेक्ट्रिक इंजन से यात्री व मालवाहक ट्रैन