प्रदेश रूचि

भगवान महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा.. नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित ये लोग हुए शामिलहनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर महाकाल कांवड़िया टोली बालोद से कमरौद तक निकालेगी एक पदयात्रा.. बेटियो की सुरक्षा और प्रकृति दोहन को रोकने निकाली जाएगी ये यात्रासार्वजनिक शौचालय में पिछले 25 दिनो से लटका है ताला…विधायक प्रतिनिधि ने उठाए सवालपीएम मोदी के आह्वान पर अनेकों देश में हुआ सामूहिक नवकार मंत्र..यहां पर जैन समाज ने पीएम का जताया आभारकार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए बोले भाजपा जिलाध्यक्ष..वर्षो की लंबी यात्रा के बाद भाजपा विश्व का नं.01 पार्टी….और यहां बूथ अध्यक्ष बन सकता है पीएम…


ठंड का कहर जारी ..न्यूनतम तापमान 5 के करीब.दिन में भी लोग ले रहे अलाव का सहारा

बालोद-उतर से आ रही ठंडी व शुष्क हवाओ से बालोद जिला शीतलहर की चपेट में आ गया है।जिले के सभी क्षेत्रों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में सामान्य से ज्यादा गिरावट दर्ज किया गया है।मंगलवार की सुबह से ही उत्तर आ रही ठंडी हवाओं के चलते मौसम शुष्क रहा।दोपहर में धूप होने के बावजूद ठंडी हवाओं के कारण ठंडक रही।शहरी क्षेत्रों के साथ ही आउटर में तो ठंड और भी ज्यादा बढ़ गई है ।ठंड को देखते हुए नगर पालिका द्वारा शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों में अलाव जलाया गया है।

ठंड से बेचने के लिए पालिका ने शहर के विभिन्न स्थानों में जलाए अलाव

नगर पालिका परिषद की ओर से मौसम के करवट लेते ही चली शीतलहर के प्रकोप से आम लोगों को राहत देने के लिए नगर के विभिन्न चौक चौराहे पर मंगलवार से लकड़ियों का अलाव लगवाना शुरू कर दिया है। इन अलाव के लगने से नगर के लोगों ने राहत महसूस की है जबकि नगर के अन्य वार्डो व मोहल्लों में जहां गरीब बस्ती में लोग रहते हैं उन स्थानों पर अभी अलाव पालिका द्वारा नहीं लगवाए जा रहे है। जिला मुख्यालय के नया बस स्टैंड, जयस्तंभ चौक व जिला अस्पताल सहित अन्य स्थानों में लोग अलाव का सहारा ले रहे है।ठंड को देखते हुए गर्म कपड़ों की मांग बढ़ गई है। ठंड के इस मौसम में कपड़े की दुकानों में ज्यादातर लोग स्वेटर, शाल, कनटोप, दस्ताना व कंबल लेते दिखाई पड़ते हैं। ठंड की वजह से लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर अंगेठा जलाया जा रहा है। जिस तरह इस वर्ष ठंड पड़ रही है कई वर्षों तक इस तरह के ठंड का अहसास नहीं हुआ था। शाम होते ही चहल पहल में कम होने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!