बालोद-. बालोद जिले के सरदार पटेल मैदान में आज से युवा महोत्सव का आगाज हो चुका है…इस महोत्सव के शुभारंभ में सूबे की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया,स्थानीय विधायक संगीता सिन्हा,जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा,नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा केदार देवांगन,,कलेक्टर जन्मेजय महोबे,एसपी सदानंद कुमार,एडिशनल एसपी डी आर पोर्ते सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारियों के अलावा जिले भर के कलाकारों की टीम शामिल हुए
आयोजन की शुरुआत बुजुर्गों की टोली ने अपने पारंपरिक नृत्य से किये… तो वही आसपास के स्कूलों व ग्रामीण इलाकों से पहुंचे कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दिए कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवा पीढ़ी अपने पुराने कला संस्कृति को भूल रहे थे..जिसे सहेजने व बचाने मुख्यमंत्री द्वारा युवा महोत्सव आरंभ किये..और इस महोत्सव के माध्यम से आज फिर से हम अपने पुराने विलुप्त होते संस्कृति को बचाने का प्रयास कर रहे है…औऱ इस महोत्सव के माध्यम से अब ग्रामीण इलाकों से भी प्रतिभा उभरकर सामने आने लगी है..वही मंत्री में इस युवाओ के बीच बुजुर्गों द्वारा दी गई प्रस्तुति की सराहना करते नजर आए.