बालोद। प्रदेश सरकार की स्थानांतरण नीति सहकारी विपणन संघ बालोद के अधिकारियों के लिए बेमानी साबित हो रही है। चार दिन पहले ज़िलें के धान संग्रहण केंद्र मालीघोरी में कार्यरत क्षेत्र सहायक तुलसीदास मानिकपुरी का स्थानांतरण जिला कार्यालय कबीरधाम हुआ। लेकिन अभी तक रिलीव नहीं किया गया है। जबकि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि ट्रांसफर के बाद उन्हें रिलीव किया जाए। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ द्वारा 17 दिसंबर को स्थानांतरण आदेश जारी कर प्रशासनिक कार्य व्यवस्था के दृष्टिकोण से कर्मचारी तुलसीदास मानिकपुरी और थानेश्वर प्रसाद साहू को गैर ज़िलें में पदस्थ किया था।
● एक कर्मचारी कार्यमुक्त दूसरे पर मेहरबानी ●
आदेश के दिन ही थानेश्वर प्रसाद साहू क्षेत्र सहायक को उनके नवीन पदस्थापना स्थान खाद संग्रहण केंद्र गंडई जिला राजनांदगांव के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया। लेकिन धान संग्रहण केंद्र मालीघोरी के क्षेत्र सहायक तुलसीदास मानिकपुरी को उनके नवीन पदस्थापना स्थान के लिए कार्यमुक्त नही किया गया है।
● ट्रांसफर के बाद रिलीव नहीं करने का खेल ●
छत्तीसगढ़ राज्य विपणन संघ के सचिव संदीप गुप्ता द्वारा जो आदेश जारी किया है, उसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। स्थानांतरण आदेश में जिला विपणन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि स्थानांतरित कर्मचारी को तत्काल कार्यमुक्त कर नवीन पदस्थापना स्थान में कार्यभार ग्रहण करने के लिए निर्देशित करे। पर इसके बाद भी तुलसीदास मानिकपुरी को जिला विपणन अधिकारी ने रिलीव नही किया है।
● सरकार के आदेश की उन्हीं के अफसर कर रहे अनदेखी ●
सरकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारी को स्थानांतरण आदेश से तय जगहों पर जाना ही होता है। इसके पीछे सरकार का उद्देश्य सरकार काम में पारदर्शिता लाना है लेकिन बालोद ज़िलें के विपणन विभाग में ऐसा नहीं हो रहा। सरकार के आदेश की उन्हीं के अफसर अनदेखी कर रहे हैं। इसका सीधा सा मतलब यही होता है उसने अपने कर्मचारी से सेटिंग कर ली है। इसी वजह से स्थानांतरित कर्मचारी विभाग से रिलीव नहीं हो रहा है।
● सुर्खियों में मालीघोरी का धान संग्रहण केंद्र ●
मालीघोरी धान संग्रहण केंद्र में तैनात क्षेत्र सहायक का ट्रांसफर होने के बाद भी उन्होंने अब तक रिलीव भी नहीं किया। आरोप है कि उक्त कर्मचारी को विभाग के अधिकारी का वरदहस्त है। मालीघोरी का धान संग्रहण केंद्र फिलहाल सुर्खियों में है। जहां गड़बड़ियों को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के लोग मुखर है। केंद्र में चल रही भर्राशाही और व्यापक गड़बड़ियों को लेकर लगातार जांच की मांग हो रही है। जबकि धान उठाव में गड़बड़ी के इस मामले में भी जांच पर उठ रहे है सवाल
क्या कहते है अधिकारी
“मानिकपुरी के पास ज्यादा चार्ज है, बारदाना का चार्ज भी इनके पास है। अभी सोसाइटी में बारदाना वितरण का कार्य चल रहा है। कवर्धा से जो आएंगे उनको बोल रहा कि वहां से रिलीव होकर जल्दी आए फिर उनको चार्ज देकर मानिकपुरी को रिलीव कर दूंगा। एक दो दिन में हो जाएगा। थानेश्वर प्रसाद साहू के पास सिर्फ धोबनपुरी फड़ का चार्ज था। उनके फड़ के प्रभारी ने ज्वाइनिंग कर ली इसलिए उनको रिलीव कर दिया: राहुल अन्द्रस्कर डीएमओ, जिला विपणन विभाग “