प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


पंथी नृत्य व घासीदास बाबा के उपदेशों के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया गुरु घासीदास जयन्ती

बालोद। गुरुघासीदास जयंती शनिवार को जिले में धूमधाम से मनाई जाएगी। इसी कड़ी में आमापारा बालोद में सतनामी समाज व अधिकारी कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।समाज के लोगों ने कहा कि घासीदास बाबा ने मनखे-मनखे एक समान, सदा सत्य बोलो, मांस मदिरा सहित अन्य कुरीतियों से दूर रहने व पंचतत्व से मानव जीवन की उत्पत्ति का बोध कराने जैसे कई संदेशों को लोगों तक पहुंचाया था।

इस आयोजन के जरिए भी हम उनके संदेशों को आज की पीढ़ी तक पहुंचाते हैं। समाज ने जैतखाम स्थल पर चौका मंगल आरती की। नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा द्वारा जैतखाम में सफेद ध्वज फहराया गया। इसके बाद पंथी नृत्य की भी प्रस्तुति हुई।इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी ने ‘मनखे-मनखे, एक समान’ का संदेश दिया है. यहां श्री चोपड़ा ने लोगों से बाबा के संदेश को आत्मसात करने का आव्हान किया।कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा जैतखंभ की विधिवत पूजा-अर्चना की गई और ध्वजारोहण किया गया।

देखे वीडियो

 

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता सभापति जल कार्य विभाग पार्षद योगराज भारती ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद चमेली साहू, अमर सिंह कौशिक, केडी पुराइन, राजेंद्र आवडे, मोहन चतुर्वेदी, केदारनाथ सुनहरे, हीरालाल गोयल, वीरेंद्र दशहरे, हरबंस लाल रात्रे, राधेश्याम देशलहरे उपस्थित थे। इसके साथ ही सेवानिवृत्त सम्मान समारोह कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चमेली साहू व अध्यक्षता दुर्गेश नंदिनी यादव ने की। विशिष्ट अतिथि सुनीता मनहर, तरुण रात्रे, रेखा गहरवार, भामनी डहरिया, अनामिका देशलहरे, सुशीला देशलहरे, फूलबाई, दीपिका मारकंडे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!