इस आयोजन के जरिए भी हम उनके संदेशों को आज की पीढ़ी तक पहुंचाते हैं। समाज ने जैतखाम स्थल पर चौका मंगल आरती की। नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा द्वारा जैतखाम में सफेद ध्वज फहराया गया। इसके बाद पंथी नृत्य की भी प्रस्तुति हुई।इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी ने ‘मनखे-मनखे, एक समान’ का संदेश दिया है. यहां श्री चोपड़ा ने लोगों से बाबा के संदेश को आत्मसात करने का आव्हान किया।कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा जैतखंभ की विधिवत पूजा-अर्चना की गई और ध्वजारोहण किया गया।
देखे वीडियो
कार्यक्रम की अध्यक्षता सभापति जल कार्य विभाग पार्षद योगराज भारती ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद चमेली साहू, अमर सिंह कौशिक, केडी पुराइन, राजेंद्र आवडे, मोहन चतुर्वेदी, केदारनाथ सुनहरे, हीरालाल गोयल, वीरेंद्र दशहरे, हरबंस लाल रात्रे, राधेश्याम देशलहरे उपस्थित थे। इसके साथ ही सेवानिवृत्त सम्मान समारोह कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चमेली साहू व अध्यक्षता दुर्गेश नंदिनी यादव ने की। विशिष्ट अतिथि सुनीता मनहर, तरुण रात्रे, रेखा गहरवार, भामनी डहरिया, अनामिका देशलहरे, सुशीला देशलहरे, फूलबाई, दीपिका मारकंडे उपस्थित थे।