प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


साहू समाज के बैठक में भी उठा धर्मांतरण का मुद्दा..मामले को लेकर क्या समाज के पदाधिकारी ने…

बालोद. साहू समाज पूरे प्रदेश में एक अग्रणी और समृद्ध समाज के रूप में अपनी पहचान रखता है लेकिन हमें अब भी अपने समाज की एकता और संगठन को बनाए रखने निरंतर समाज के एकीकरण की आवश्यकता है।

साहू समाज के सामने धर्मांतरण की चुनौती

साहू समाज के सामने वर्तमान में धर्मांतरण की चुनौती है जिससे समाज को बचाने पदाधिकारियों को सजग रहना होगा. उपरोक्त वाक्यांश मुख्य अतिथि की आसंदी से दीपक साहू ने जिला साहू संघ द्वारा रविवार को जिला मुख्यालय के गंजपारा स्थित महादेव भवन में आयोजित जिला स्तरीय साहू युवक युवती परिचय सम्मेलन, वार्षिक सामाजिक पत्रिका तैलिक ज्योति के विमोचन समारोह एवं समाज के नवनिर्वाचित जिला पदाधिकारियों के थपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर समाज को सम्बोधित करते हुए कहे साथ ही उन्होंने जिला साहू संघ द्वारा आयोजित युवक युवती परिचय सम्मेलन तथा सामाजिक पत्रिका के प्रकाशन पर साहू समाज को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. समारोह की अध्यक्षता प्रदेश साहू संघ महामंत्री टहलसिंग साहू, विशेष अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी दुर्ग राजेन्द्र साहू, प्रदेश सलाहकार पवन साहू, पूर्व विधायक प्रीतम साहू, विरेन्द्र साहू, कुमारी मदन साहू तथा तहसील अध्यक्षगण कृष्णाराम साहू, आरडी साहू, रामस्वरूप साहू, सोमेश साहू, रमेश सोनवानी, तोरणलाल साहू एवं समाज के वरिष्ठजन रहे. सामाजिक पदाधिकारियों द्वारा भक्त माता कर्मा, दानवीर भामाशाह, भगवान राजिम लोचन की पूजा अर्चना एवं आरती कर समारोह का शुभारंभ किया गया।


कार्यक्रम के दौरान सैकड़ो युवक युवतियां मंच पर आकर अपना और अपने परिवार का दिया परिचय

कार्यक्रम के दौरान समाज के सैकड़ों युवक युवतियों ने मंच पर आकर अपना एवं अपने परिवार का परिचय समाज को दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महामंत्री टहलसिंग साहू ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रथम जिला स्तरीय समारोह की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी साथ ही उन्होंने कोरोना संक्रमणकाल के दौरान सामाजिकजनों के असमय निधन पर उनका पुण्य स्मरण करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित किया. अतिथि पवन साहू, राजेन्द्र साहू, प्रीतम साहू एवं विरेन्द्र साहू ने साहू समाज द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन की सराहना करते हुए कहा कि एक आयोजन के चलते समाज के युवक युवतियोें के पालकों को वर वधु तलाशने में काफी सहयोग मिलता है साथ ही तैलिक ज्योति वार्षिक पत्रिका प्रकाशन के महत्व से अवगत् कराते हुुए कहा कि पत्रिका में सामाजिक संदेश के साथ ही युवक युवतियों के स्ांबंध में जानकारी प्रकाशित होने से सारे साहू समाज को लाभ मिलता है. अतिथियों ने सभी पदाधिकारियोें को अपने पद और कर्तव्य का पालन करते हुए समाज को आगे ले जाने की शुभकामनाएं दी. अतिथियों का स्वागत करते हुए जिलाध्यक्ष सोमन साहू एवं कार्यकारी अध्यक्ष हलधर साहू ने समाज की उम्मीदों के अनुरूप कार्य करते हुए जिला साहू समाज का नाम पूरे प्रदेश में अग्रणी समाज के रूप में विख्यात करने का संकल्प दोहराया. कार्यक्रम का संचालन कर रहे अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ संयोजक एवं तैलिक ज्योति पत्रिका के संपादक प्रो केआर साहू ने पत्रिका के महत्व से समाज को अवगत् कराया. अतिथियों एवं सामाजिकजनों के आगमन पर जिला उपाध्यक्ष धीराजी साहू ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया

साहू संध के नए पदाधिकारियो को सदैव साहू समाज के हितों में कार्य करने कराया शपथ

साहू संघ के प्रदेश महामंत्री टहल सिंह साहू ने जिला साहू संघ के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष सोमन साहू, उपाध्यक्ष धिराजसिंह साहू, महिला उपाध्यक्ष पंचकुमारी साहू, जिले के सभी तहसील साहू संघ अध्यक्ष कृष्णाराम साहू, आरडी साहू, रामस्वरूप साहू, सोमेश साहू ,तोरण लाल साहू एवं रमेश सोनवानी के साथ ही जिला साहू संघ के नए पदाधिकारीयों को सदैव साहू समाज के हितो में कार्य करने क शपथ ग्रहण कराया,शपथ ग्रहण करने वालों में संघ संरक्षक पवन साहू, कार्यकारी अध्यक्ष हलधर साहू, महामंत्री विजय कुमार साहू, कोषाध्यक्ष बंशीलाल साहू, उपकोषाध्यक्ष परमानंद साहू, उपाध्यक्ष जितेन्द्र साहू, न्याय प्रकोष्ठ संयोजक लेखराम साहू, सहसंयोजक जागेश्वर साहू, अगरसिंह साहू, सचिव डॉ लिकेश्वर साहू, अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ संयोजक प्रो कमलराम साहू, सहसंयोजक सूरजगोपाल साहू, सचिव लेखराम साहू,महिला प्रकोष्ठ संयोजक अंजनी साहू, सहसंयोजक छबि सार्वा, सचिव द्रोपती साहू, युवा प्रकोष्ठ संयोजक दिनेश्वर साहू,सहसंयोजक हेमशंकर साहू, सचिव रिखीराम साहू,मिडिया प्रकोष्ठ संयोजक दुर्गाशंकर साहू,संगठन सचिव प्रेमलाल साहू, दीपा साहू, नरेश साहू, विवेक ानंद साहू, दिनेश्वर साहू, हरीश गंजीर, प्रहलाद साहू, अंजू साहू, प्रचार सचिव ओमप्रकाश साहू, रिछेद मोहन कलिहारी, सरोज गंगबेर, हरिराम साहू, हरिशचंद साहू, किसन साहू, श्यामलाल साहू, जिला प्रतिनिधी गोपी हिरवानी, बिसलाल साहू, शैलेन्द्र साहू, पोषण बनपेला, भोजराम साहू, रूपलाल साहू,संयुक्त सचिव लिखन साहू, भारत सार्वा, कृष्ण कुमार साहू, हेमेन्द साहू, गोपाल साहू, राधेश्याम साहू, जिला कार्यकारिणी सदस्य द्रोणाचार्य साहू, कृतिका साहू, बसंती साहिरा, टीआर महमल्ला, तुकेश हिरवानी, हिन्छाराम साहू, जानकी सोनबोइर, नारायण कलिहारी, नारायण साहू, निर्भय साहू, उर्वशी साहू सतलाल साहू, को शपथ दिलाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!