बालोद.. बालोद जिले के गुंडरदेही थाना अंतर्गत खेरुद गांव से बड़ा मामला निकलकर सामने आया है मामले में स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही एक किसान के खलिहान में धान मिंजाई करते हुए थ्रेसर मशीन में मिंजाई के दौरान आग लग गई और आग के लपेटे फैलकर पहुंचा किसान के धान खरही और पैरा के ढेर पर जा पहुंचा
जिससे आग अचानक ही आसपास के पैरा के ढेर व धान खरही में फैलने लगी जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड व स्थानीय थाने को दी लेकिन इनके पहुंचते तक आग फैल चुकी थी और मिंजाई स्थल के पास रखे 2पैरा के ढेर और 3 अलग अलग धान के खरही तक आग पहुंच चुकी थी .हालांकि फायर ब्रिगेड पहुंचने तक किसानों ने भी अपने साधन से आग को फैलने से रोकने का प्रयास किया इस बीच अर्जुन्दा थाना प्रभारी कुमार गौरव भी मौके पर पहुंच गए और पहले ग्रामीणो के साथ और इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मिलकर आग को बुझाने का प्रयास में जुटे रहे जिसके चलते आसपास के खलिहानों तक आग के लपेटो को बढ़ने से रोक लिया गया
हालांकि इस दौरान खलिहान में मिंजाई कर रखे किसान के करीब 90 बोरी धान भी पूरी तरह जलकर खाक होने की बात सामने आई है लेकिन समाचार लिखे जाने तक नुकसान का आंकलन पूरी तरह नही आ आया था मामले में गुंडरदेही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंचकर मामले की विवेचना में जुटी हुई है बहरहाल देखना होगा इस हादसे में किसानों का कितना नुकसान हुआ।