बालोद-सब्जी के संचालन के लिए उचित स्थान एवं सुविधा दिलाने सहित 5 सूत्रीय मांग को लेकर सब्जी व्यसायी संध जयस्तंभ चौक के व्यसायियो ने सोमवार को जन चौपाल में पहुचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है।व्यवसायी माधुरी सोनकर,अंजू पटेल ने बताया कि बालोद नगर के अन्तर्गत पसरा लगाकर सब्जी व्यवसाय करने वाले सब्जी व्यवसायी है। उक्त व्यवसाय से अपने पुरे परिवार का भरण-पोषण करते है तथा इसके आलावा आय और कोई अन्य साधन नहीं है।
बार बार जगह बदलने से व्यसाय में हो रहा है नुकसान
सब्जी व्यवसायी भारतीय सोनकर ने बताया कि कोरोना काल से ही सब्जी व्यवसायियों को अपने व्यवसाय संचालन में एक निश्चित स्थान नहीं मिलने से हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में जय स्तंभ चौक बालोद एवं पुराना सामुदायिक अस्पताल बालोद परिसर में रोड के किनारे अपने सब्जी व्यवसाय का संचालन कर रहे थे। जिससे नगर पालिका द्वारा हटा दिया गया है। बार-बार सब्जी व्यसाय को जगह परिवर्तन करना पड़ रहा है। जिससे सब्जी व्यवसाय में काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। सब्जी व्यसाय के लिए एक उचित स्थान प्रदान किये जाने की आवश्यकता है। जिससे सब्जी व्यवसाय के संचालन में किसी प्रकार का कोई असुविधा ना हो और शान्ति पूर्ण ढंग से अपने व्यवसाय कर सके। बार-बार हमें जगह परिवर्तन करने से काफी परेशानी हो रही है। व्यवसाय पर काफी असर पढ़ने के कारण हमें आर्थिक हानि हो रही है। कुछ सब्जी व्यवसायियों को पुराना अस्पताल के सामने सब्जी व्यवसाय के लिये जगह दिया गया है जिससे वे स्वतंत्र रूप से अपने व्यवसाय कर रहे हैं। उसी प्रकार हमें भी एक निश्चित स्थान प्रदान किया जाये जिससे बार-बार जगह बदले की जरूरत ना पढ़े और अपना व्यवसाय बिना किसी परेशानी से कर सकें।
सब्जी व्यसाय के लिए एक निश्चित जगह चयन करें शासन,तब तक अस्पताल परिसर के पास पसरा लगाने दी जाए अनुमति
जय स्तभ चौक के सब्जी व्यवसायियों ने कहा कि जब तक शासन के द्वारा सब्जी व्यवसाय संचालन के लिए एक निश्चित जगह प्रदान नही की जाती तब जय स्तंभ चौक (पुराना सामुदायिक अस्पताल भवन के पास) पसरा लगा कर व्यवसाय किये जाने की अनुमति प्रदान करने की मांग प्रशासन से किया है। ज्ञापन सौपने के दौरान माधुरी सोनकर,अंजू पटेल,भारतीय सोनकर,मनीषा सोनकर,सोमिन सोनकर,प्रतिमा पटेल,राधा नाग,लक्ष्मी सोनकर,ममता सोनकर,वंदना सोनकर,गीता बाई,लीला बाई शामिल थे।