बालोद-बालोद शहर के कबीर मंदिर में भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित हुई जहां पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा पिछले दिनों किए कार्यों की जानकारी दी गई इसके अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने बताया कि पिछले डेढ़ साल में यहां बालोद में 61 धरने और अन्य चक्काजाम जैसे कार्य प्रदेश कांग्रेस के कुशासन के विरुध किए जा चुके हैं बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री रामशीला साहू भाजपा प्रदेश महामंत्री किरण देव,केदार गुप्ता, सहित आधा दर्जन पूर्व विधायक मौजूद रहे भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ ही जिला मे पार्टी के कार्यों की जानकारी प्रदेश एवं जिला प्रभारी को दी।
तीनों विधानसभा क्षेत्र से सैंकड़ों कार्यकर्ता भाजपा में शामिल
आज जिला कार्यसमिति के बैठक के दौरान जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र से सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा ने प्रवेश किया है सभी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महामंत्री किरण देव एवं पूर्व मंत्री रमशीला साहू और प्रदेश स्तर के नेताओं के समक्ष शुभसिह कुरेटि, सरोज सलाम के नेत्रित्व मे डौंडी व गुण्डरदेही से 150 से अधिक पुरूष व महिलाओ ने भाजपा प्रवेश किया है वही पुर्व विधायक राजेन्द्र राय के नेत्रित्व मे 67 लोगो ने भाजपा मे प्रवेश किया इस दौरान किरण देव ने कहा कि यहां पर भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर सभी ने भाजपा में प्रवेश किया है और यहां पर कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को सभी देख रहे हैं यहीं कारण है कि जिले का भाजपा परिवार आज बढने लगा है।
कोविड कॉल के बाद पहली बार ऐसी बैठक
कोरोना वायरस संक्रमण काल के बाद यह पहली बैठक है जहां पर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री सहित अन्य महत्वपूर्ण पदाधिकारी शामिल हुए हैं यहां पर भाजपा जिला के प्रभारी केदार गुप्ता सभी की क्लास ले रहे हैं वहीं प्रदेश महामंत्री किरण देव भी बैठक को संबोधित कर रहे हैं
संभाग एवं जिला प्रभारी की दो टूक
किरण सिंह देव ने कहा कि पन्ना प्रमुख का कार्य शुरू किया जाएगा यहां पर उन्होंने बूथ स्तर पर मेहनत करने की बात कही है साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्रशिक्षण भी आयोजित किया जाएगा साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में सभी को एक्टिव रहने की बात कही उन्होंने दो टूक कहा कि सोशल मीडिया में जो लोग पार्टी की छवि धूमिल कर रहे हैं इनपर संगठन की नजर है उन्होंने कहा कि यदि हमारा बूथ मजबूत रहेगा तो मंडल से लेकर जिले तक किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आयेगी उन्होंने कहा कि यहां की सरकार बिना किसी नीति के कार्य कर रही है इसी के परिणाम आज सैकड़ों कार्यकर्ता हमारी पार्टी में शामिल हो रहे हैं।
कार्यकर्ता ले जाते हैं पार्टी को चौक चौराहों तक
बालोद जिला प्रभारी केदार गुप्ता ने कहा कि सिद्धांतों के अनुरूप कार्य करते हुए विश्व की सबसे बडी पार्टि और अपने दम पर पुर्ण बहुमत से केन्द्र मे सरकार दुसरी बार राष्ट्र की सेवा कर रही है यहां कार्यकर्ताओं की निष्ठा ही पार्टी को आगे लेकर जाती है यहां पर जो लोग नहीं आए हैं उन्हें यह जानने की आवश्यकता है की कार्यकर्ता ही पार्टी की ताकत है वहीं यहां से आम जनता के बीच चौक चौराहों में पार्टी की बातों को रखते हैं केदार गुप्ता ने कहा की इन दिनों चिटफंड शब्द सुनाई दे रही है यहां पर एक उदाहरण है की यहां की सरकार चिटफंड जैसा काम कर रही है बताइए इनकी अर्जी कहां लगाएं।
छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री रामशीला साहू ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार जिला कार्यसमिति की बैठक आहूत की है उन्होंने कहा छ:ग: प्रदेश निर्माता अटल बिहारी वाजपेई जी ने कहा था अंधेरा छटेगा सूरज निकलेगा कमल खिलेगा वही हुआ यहां पर हमें बूथ स्तर तक कार्य करने की आवश्यकता है तभी हम तीनों विधानसभा सीटों पर सदा हासिल कर सकते हैं उन्होंने कहा कि वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे अच्छा कार्य और राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे बिना नीति के कार्य यहां की सरकार के क्षमता बताने के लिए काफी है। कार्यक्रम के अंत में भारतीय जनता पार्टी परिवार ने जिला उपाध्यक्ष संध्या भारद्वाज की माता श्रीमती सरस्वती देवी डौंडी से कलीराम सिन्हा, बालोद ग्रामीण से बाबूलाल गंजीर, मंडल से सुरजा बाई भुवार्य के निधन पर श्रद्धांजलि दी गई
इस बैठक में मुख्य रूप से सर्वश्री राकेश यादव ,यशवंत जैन ,पुर्व विधायक प्रीतम साहू ,वीरेंद्र साहू, राजेंद्र राय, बालमुकुंद देवांगन, लेख राम साहू, दीपक साहू, पवन साहू, किशोरी साहू, देवेंद्र जयसवाल, इंद्रपाल चंद्राकर, छगन देशमुख ,नरेश यादव ,त्रिलोकी साहू ,ठाकुर राम चंद्राकर, राकेश छोटू यादव ,संध्या भारद्वाज, सुशीला साहू, सुदेश सिंह, जयेश ठाकुर, शरद ठाकुर, नरेश साहू, संजय दुबे ,अनीता कुमेटी, प्रतिभा चौधरी, कीर्तिका साहू, सुरेश निर्मलकर, प्रेम साहू, दुष्यंत सोनवानी, कौशल साहू, मनीष झा, रुपेश सिन्हा, टिनेश्वर बघेल, देवेंद्र मोहल्ला ,शिव धरमगुडे,होरी लाल रावटे,पुष्पेंद्र चंद्राकर ,मोंटी यादव, आदित्य पिपरे, दीपा साहू, जितेंद्र साहू ,विक्रम ध्रुव, खिलेश्वरी साहू ,पुष्पा बघेल, अनिल खोबरागडे, चेमन देशमुख, मोहन जैन,दुर्गानंद साहू, मिखी मसिया, सोमेश सोरी, अब्दुल इब्राहिम, प्रेमलता साहू, कल्याण साहू , खिलेश्वरी साहू ,पुष्पा बघेल, मालती जोशी, संगीता चंद्राकर, लीला शर्मा ,पुष्पेंद्र चंद्राकर, विनोद कौशिक,राजीव शर्मा, रामसहाय साहू ,थांमल जैन, देवधर साहू ,दानवीर साहू, कमलेश साहू, सुरेंद्र देशमुख, अश्वन बारले, अबरार सिद्धकी, संतोष कौशिक, नरेंद्र सोनवानी ,विरेंद्र साहू,दानेश्वर मिश्रा, मेहतर नेताम, सेवक महिपाल, थान सिंह मंडावी, पवन सोनबरसा, सुरेश केसरवानी, निरंजन साहू, दारा सिंह भैसार्य, राकेश द्विवेदी, रामनारायण धनकर, भिषम टंडन आदि पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।