बालोद- बालोद जिले के जल संसाधन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है पूरे मामले में बालोद कांग्रेस शहर अध्यक्ष व नपा उपाध्यक्ष ने भी जिले के जल संसाधन विभाग के ई ई पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि उनके बड़े भाई दिलीप कुमार यादव जिनका निधन 14 नवम्बर को हुआ था जिसके बाद अनिल यादव ने मृत्यु प्रमाण पत्र 15 नवंबर को जल संसाधन विभाग में जमा भी करवा दिया
लेकिन मामले पर 24 तारीख तक विभाग द्वारा मृतक परिवार को एक्सग्रेसिया राशि नही मिलने की जानकारी लेने पहुंचे तो विभाग के ई ई ने पूरे मामले में अपने विभागीय लापरवाही से पल्ला झाड़ते हुए इस राशि विलंब के पीछे जिला कोषालय पर दोष मढ़ते नजर आए वही इस मामले पर जब जिला कोषालय अधिकारी अनिल पाठक से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि उनके कार्यालय में जल संसाधन विभाग से 22 नवम्बर को फ़ाइल आया और मामले की गंभीरता को देखते हुए उसी दिन राशि जारी भी कर दी गई जिसके बाद मामले में मृतक परिवार की ओर से पहुंचे अनिल यादव ने कहा कि विभाग के नए ई ई जे के चंद्राकर के आने के बाद से विभाग में लापरवाही बढ़ चुकी है जिसके चलते ऐसे संवेदनशील मामलो में लोगो को भटकना पड़ रहा है वही यादव ने कहा ऐसे अधिकारियों के लापरवाही चलते पूरा सरकार बदनाम होती है वही मामले को लेकर ऐसे लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की है साथ ही अनिल यादव ने कहा की ऐसे ही अधिकारियों की वजह से सरकार बदनाम होती है आपको बतादे पूरे मामले जब अन्य विभागों से भी ऐसे मामलों की कार्यवाही की जानकारी ली गई तो सभी विभागों के अधिकारियों ने साफ कहा की एक्सग्रेसिया की राशि विभाग द्वारा पीड़ित परिवार को तत्काल दिया जाता है जबकि इस तरह के मामले में शासन का भी साफ आदेश है कि शासकीय सेवको के मृत्यु उपरान्त पीड़ित परिवार को अनुग्रह राशि यथा शीघ्र उपलब्ध करावे बावजूद इसके बालोद जल संसाधन विभाग की लापरवाही के चलते मृतक परिवार को घटना के 9 दिन बाद तक सहायता राशि नही मिल पाई है और जिम्मेदार अधिकारी मामले में अन्य विभाग पर दोष थोपते नजर आए