बालोद-बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम नेवारीकला निवासी तुकाराम सोनकर को मोबाइल से कॉल कर धोटिया चौक में आकर दिखाओ कहकर जान से मारने की धमकी देने पर पोषण सोनकर के खिलाफ बालोद थाने में धारा 507 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। तुकाराम ने पुलिस को बताया कि कृषि कार्य के लिए ट्रैक्टर इंजन फाइनेंस के माध्यम से लिया था।6 माह से किस्त का भुगतान कर रहा था लेकिन आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से फाइनेंस की रकम जमा नहीं कर पाने से जून 2020 में ट्रैक्टर इंजन को अपने चचेरा भाई पोषण लाल सोनकर के पास बेच दिया। हालांकि फाइनेंस पूरा नहीं होने के कारण ट्रैक्टर अभी भी मेरे नाम पर ही है। बेचने के दौरान पोषण लाल से ट्रैक्टर की किस्त जमा करने का इकरारनामा लिखित में हुआ था लेकिन वह किस्त जमा नहीं कर रहा है।जिसके कारण फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी बार-बार घर आकर किस्त जमा करने कह रहे हैं। इसी बात को लेकर 20 नवंबर की रात 10 बजे पोषण ने मुझे फोन कर कहा कि ट्रैक्टर का किस्त नहीं दूंगा, जो करना है कर लो। साथ ही घोटिया चौक झलमला में आकर दिखाओ कहकर जान से मारने की धमकी दी। सोमवार से कई बार अलग-अलग नंबर से कॉल कर जान से मारने की धमकी दे रहा है।
- Home
- भाई ने अपने ही भाई के खिलाफ लिखाई बालोद थाने में शिकायत.. ऐसा क्या हुआ कि अपने ही भाई को दी जान से मारने की धमकी