बालोद-प्रदेश युवा मोर्चा के आव्हान पर मंगलवार को जहां पूरे प्रदेश में भूपेश बघेल सरकार के द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों में वैट कम करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया वही जिले में सुस्त पड़े युवा मोर्चा ने बुधवार को महज औपचारिक रूप से पार्टी के कार्यक्रम को आयोजित किया लेकिन इस कार्यक्रम में भी युवा मोर्चा से कही ज्यादा स्थानीय भाजपा मंडल व जिला भाजपा के कार्यकर्ता नजर आए …
भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार के मार्गदर्शन एवं ग्रामीण मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष पार्थ साहू के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार आम जनता को राज्य द्वारा लागू अतिरिक्त वेट टैक्स को कम ना करने व छत्तीसगढ़ की जनता को राहत ना देने के विरोध में बुधवार को मोटरसाइकिल को धक्का देकर झलमला चौक से गंगा मैया करीब आधा किलोमीटर का पद यात्रा निकाली गई।जिसके उपरांत जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि भूपेश सरकार हकीकत में जनता की हितेषी है तो उनको छत्तीसगढ़ के जनता को वेट टैक्स में कटौती करके आम जनता को राहत देना होगा एवं युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष पार्थ साहू ने कहा कि भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ की जनता का हितैषी होने का ढोंग करती है एवं जनता को राहत देने के बारे में कभी सोच भी नहीं सकती वह सिर्फ और सिर्फ छत्तीसगढ़ की जनता को चुनाव के समय लोकलुभावन वादा कर सकती है वह जनता की कभी हितैषी नहीं हो सकती इस कार्यक्रम में पवन साहू प्रदेश मंत्री किसान मोर्चा अमित चोपड़ा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दानेश्वर प्रसाद मिश्रा वीरेंद्र साहू संजय साहू जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा युवा मोर्चा मंडल प्रभारी एकांत पवार जिला उपाध्यक्ष संदीप साहू श्रीमती कृतिका साहू जी श्रीमती खिलेश्वरी साहू तोमन साहू पालक ठाकुर रामेश्वर पटेल विनोद गिरी गोस्वामी लोकेश पटेल संदीप सिन्हा भोलाराम साहू देवीलाल डड़सेना सतानंद साहू संजय जांगड़े आशीष साहू रामकृष्ण साहू गुलशन साहू राहुल साहू कुलदीप कमल किशोर साहू विजय साहू दुष्यंत भास्कर लोकेंद्र साहू गौतम मारकंडे यादव दुष्यंत देवांगन विनोद गिरी गोस्वामी जयंत साहू किशोर पटेल कल्याण निर्मलकर जयंत साहू सहित आदि शामिल थे।