बालोद- आंगनबाड़ी केन्द्र व प्रायमरी स्कूलों में मध्याह्न भोजन बना रही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने 5 माह का मध्यान भोजन की राशि देने की मांग को लेकर मंगलवार को बालोद जिला शिक्षा अधिकारी व ब्लाक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौपने के लिए पहुचे थे।लेकिन जिला शिक्षा कार्यलय व ब्लाक शिक्षा कार्यलय में दोनों अधिकारी कार्यलय में उपस्थित नही थे।इस दौरान दोनों कार्यलयों में कोई जिम्मेदार अधिकारी नही होने के कारण स्व सहायता की महिलाओं ने नाराजगी व्यक्त करते हुए लगभग आधी धंटे तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यलय के गेट सामने खड़ी रही ।इस बीच लोगो ने इसकी जानकारी एसडीएम रामसिंग ठाकुर को दिया गया जिसके तत्काल बाद एसडीएम व तहसीलदार पहुचकर ब्लाक शिक्षा अधिकारी को फोन से बात कर कार्यलय तत्काल पहुचने का आदेश दिया। इस दौरान महिलाओं ने अपनी मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौपा। कुछ देर बाद ब्लाक शिक्षा अधिकारी बसंत बाध पहुचे और स्व सहायता की महिलाओं से चर्चा किया।वही महिलाओं ने 5 माह का वेतन नही देने पर स्कूल में चलने वाली मध्यान भोजन को बंद करने की चेतावनी दिया गया।जिस पर ब्लाक शिक्षा अधिकारी ने मध्यान भोजन को बंद नही करने और एक सप्ताह तक सुचारू रूप से मध्यान भोजन चलाने की बाते कही गई।इस पर महिलाओं ने कहा कि एक सप्ताह में वेतन नही दिया गया तो मध्यान भोजन का संचालन बंद करने की बाते कही गई।

5 माह से मध्यान भोजन की नही मिली राशि
महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष ज्योति ठाकुर ने कहा कि हमें मध्यान भोजन की राशि जुन से लेकर अक्टूबर माह तक का पैसा अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। मध्यान भोजन संचालन के लिए दुकानदार से उधार लेने के कारण बहुत ज्यादा 70 से 80 हजार कर्ज हो गया है। जिससे दुकानदार पैसे के लिए बार-बार परेशान कर रहे है। तथा आगे के मध्यान भोजन संचालन करने में असमर्थ महसुस कर रहें है।स्व सहायता की महिलाओं ने जुन
से लेकर अक्टूबर माह तक का सभी रूपया जल्द से जल्द समूह के खाते में डलवाने की मांग शासन प्रशासन की है। जिससे स्व सहायता महिलाओं को दुकानदारों के कर्ज चुकाकर आगे मध्यान भोजन संचालन असानी से कर सकें।इस दौरान सुरेंद्र देवांगन, राम लाल,अकलहिन बाई,हेमलता,किरण साहू,यशोदा साहू,गोदावरी बाई,रहिमत बाई,पार्वती बाई,ईश्वरी बाई,अंजनी साहू,धनई बाई सहित बड़ी सख्या में स्व सहायता समूह के सदस्य शामिल थे।