बालोद-जिले के गुरुर थाना क्षेत्र के ग्राम परसूली के किसान मोतीलाल देवांगन मई 2021 में गांव के धान व्यापारी पूरन लाल साहू एवं उसके बड़े भाई बिरेन्द्रा साहू को रबि फसल धान को 1088 कट्टा आईआर धान कीमत 6 लाख 24 हजार 060 रुपये में बेचा था जिसका 3 लाख रूपये दिया था और शेष रकम 3 लाख 24 हजार 060 रूपये को छल कपट कर धोखाधड़ी कर पैसा को आज तक नही देने के मामले सामने आया है।प्रार्थी ने धान व्यपारी के खिलाफ थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है।प्रार्थी की रिपोर्ट पर धान व्यपारी के खिलाफ धारा 409,420,34 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। मोती राम देवांगन पिता स्व0 भुनेश्वदर देवांगन ने पुलिस को बताया कि मई 2021 को हमारे गांव का धान व्यापारी पुरनलाल साहू एवं उसके भाई बिरेन्द्र साहू मेरे रबि फसल धान को खरीदेंगे कहकर मेरे घर आये थे जहां पर मेरे और दोनों भाई के बीच धान की कीमत तय होने पर पूरन साहू और उसके बड़े भाई बिरेन्द्र साहू को 01 मई 2021 को आई आर धान 364 कट्टा कीमती 1450 की दर से 2,11,120 रूपये 05 मई 2021 को आईआर धान 171 कट्टा कीमती 1400 की दर से 95 हजार 760 रूपये तथा 06. मई 2021 को आईआर धान 178 कट्टा 1400 की दर से कीमती 99 हजार 680 रूपये व 22 मई .2021 को आईआर धान 375 कट्टा 1450 की दर से 2 लाख 17 हजार 500 रूपये कुल 1088 कट्टा कुल कीमत रकम 6 लाख 24 हजार 060 रूपये को मेरे ब्यारा में आई आर धान को नाप तौल कराकर दिया था जिसमें से 3 लाख रूपये को पूरन लाल साहू द्वारा दिया गया था शेष रकम 3 लाख 24 हजार 060 रूपये को बाद में दुंगा कहकर बोला था लेकिन बार बार मेरे धान की पैसा को मांगने पर आज तक पूरन लाल साहू और उसके बड़े भाई बिरेन्द्र साहू नहीं दे रहे है।जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज किया हु।
- Home
- फिर एक किसान हुआ ठगी का शिकार… धान कोचिया ने किसान के 3 लाख से अधिक रकम को किया गबन…इस थाने में दर्ज हुआ मामला