बालोद – बालोद जिले के गुरुर ब्लाक के ग्राम कोचवाही के अमलीपारा में प्रधानमंत्री आवास की राशि नहीं मिलने से परेशान शीतकुमार द्वारा आत्महत्या करने के बाद अब मामले को लेकर राजनीति शुरू हो चुकी है और घटना के 3 दिन बाद आज भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी जिला पंचायत सदस्य सहित पदाधिकारियों की टीम पीड़ित परिवार से मिलने के लिए गांव पहुंचे।
इस दौरान मृतक की मां रूखमणी बाई एवं छोटे भाई केशव कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पहली किस्त के 25 हजार की राशि मिलने के बाद वर्ष 2019 से आज तक कोई राशि नहीं मिलने के कारण कर्ज के कारण उनका पैतृक जमीन भी बिक गया है। इसके अलावा मकान बनाने के लिए छड़, गिट्टी, सीमेंट, रेत, इट के सप्लायर भी लगातार पैसे के लिए मांग कर रहे थे जिसको लेकर क़िस्त की राशि दिलवाने स्थानीय पंचायत से लेकर जनपद तक कई चक्कर काटे लेकिन प्रशासन द्वारा किसी भी तरह का आश्वासन नही देने से परेशान होकर शीतकुमार को आत्महत्या जैसे कदम उठाना पड़ा।
मृतक परिवार को 1 करोड़ का मुवावजा देने का किया मांग
पीड़ित परिवार से आज मिलने के लिए भाजपा के प्रदेश मंत्री राकेश यादव, प्रदेश पदाधिकारी एवं किसान नेता पवन साहू, जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर, भाजपा मंडल गुरुर अध्यक्ष कौशल साहू जनपद पंचायत गुरुर के पूर्व अध्यक्ष ईशा प्रकाश साहू, नंदकिशोर शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण पहुंचे थे। ।वहीं भाजपा के नेताओं ने यहां शीत कुमार द्वारा बनाए जा रहे प्रधानमंत्री आवास को भी देखा और मृतक के परिजनों से मिलने के बाद भाजपा नेता राकेश यादव पुष्पेंद्र चंद्राकर पवन साहू ने कहा इस घटना का जिम्मेदार प्रशासन को बताते हुए कहा कि छग सरकार के प्रशासनिक अमले की लापरवाही से आज एक आदिवासी युवक को असमय मौत को गले लगाना पड़ा और परिवार का आज आजीविका का कोई साधन नही है जिस पर भाजपा नेता राकेश यादव ने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब लखीमपुर खीरी में किसान आंदोलन में मृत किसानों को 50 लाख की राशि दे सकते है आज उनके प्रदेश में उनके अधिकारियों की लापरवाही से युवक की मौत हुई इसके लिए शासन को पीड़ित परिवार को 1 करोड़ का मुवावजा देना चाहिए
27 अक्टूबर को होगा धरना प्रदर्शन
पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे भाजपा नेताओं ने इस मामले को लेकर अब सरकार व प्रशासन के खिलाफ आंदोलन का मूड बना रहा है इस दौरान भाजपा नेताओं ने अपने प्रदेश कर नेताओ से चर्चा के बाद 27 अक्टूबर को भाजपा गुरुर मंडल के तत्वाधान में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन करेगी मामले में भाजपा के पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार को उचित मुवावजा व दोषियों पर कार्यवाही नही होने पर आगे इस आंदोलन को प्रदेश स्तर तक लड़ने का मन बना रही है जिसको लेकर स्थानीय भाजपा नेता अपने प्रदेश के बड़े नेताओं से भी लगातार चर्चा करते नजर आए जिसके बाद अब मामला हाई प्रोफाइल होने की आशंका है ।