जुर्रीपारा के चखना दुकान में रहता है असमाजिक तत्वों व शराबियों का डेरा
जुर्रीपारा स्थित चखना दुकानों में सुबह से लेकर रात तक असमाजिक तत्वों व शराबियों का जमघट लगा रहता है।इस मार्ग से मदिरा प्रेमी शराब लेने के लिए देशी शराब दुकान में आना जाना लगा रहता हैं।इस मार्ग में कालेज,आईटीआई सहित अन्य शासकीय कार्यलय संचालित है।जहाँ पर शासन प्रशासन के नाक के नीचे खुलेआम चखना दुकाने संचालित है।जहाँ ओर असमाजिक तत्वों व शराबियों का जमावड़ा हमेशा लगा रहता है और आए दिन वाद विवाद व गाली गलौज और मारपीट की स्थिति निर्मित होती हैं।लेकिन आज इन चखना दुकानों पर कोई कार्यवाही नही किया गया है।जुर्रीपारा के वार्डवासियों ने चखना दुकानों को तत्काल बंद करने मांग शासन प्रशासन से किया है।
असमाजिक तत्वों व शराबियों ने शराब की बोतल स्कूल में फेंका
शिक्षक जितेंद्र सोनी एवं हेमलता साहू ने बताया की किसी आपराधिक तत्व के शरारती लोगो ने चलती क्लास में शराब के बोतल स्कूल में फेंका जहाँ क्लास चल रही थी।शराब की बोतल क्लास रूम के दरवाजे पर जाकर गिरने से बोतल चकनाचूर हो गया था।इस दौरान सभी बच्चे अपने अपने क्लास रूम अध्यापन कर रहे थे।यदि शराब की बोतल सीधे क्लास रूम में जा गिरती तो बच्चे चोटल भी हो सकते थे। स्कूल में शराब की बोतलें फेकने की जानकारी होते ही वार्ड के फुलमत बाई सीमा कौशिक, नीता साहू ,सोहाद्र कौशिक सहित बड़ी सख्या में महिलाएं व पुरुष स्कूल पहुचे थे।