प्रदेश रूचि


जुर्रीपारा के चखना दुकान के आसपास असमाजिक तत्वों व शराबियों का जमावड़ा अब स्कुल के लिए बना घातक….असमाजिक तत्वों व शराबियों ने शराब की बोतल स्कूल में फेंका

बालोद-जिला मुख्यालय के शासकीय नवीन प्राथमिक शाला जुर्रीपारा में क्लास चल रही थी इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शराब की बोतलें को स्कूल में फेंक दिया। इस दौरान बच्चे स्कूल में अध्ययन करने के लिए क्लास रूम थे यदि शराब की बोतलें क्लास रूम में जा गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था। स्कूल में शराब की बोतलें फेकने की धटना होने की सूचना शिक्षक जितेंद्र सोनी ने तत्काल थाना प्रभारी को दिया।जिस पर थाना प्रभारी ने तत्काल दो पुलिस कर्मियों को स्कूल भेजा।शिक्षकों ने इसकी जानकारी बच्चों के पालकों को दिया जिस पर स्कूल पहुचकर पालकों ने जुर्रीपारा में चखना दुकानों को बंद करने की मांग प्रशासन से किया है।जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के शासकीय नवीन प्राथमिक शाला जुर्रीपारा में शिक्षकों द्वारा छोटे छोटे बच्चों को पढ़ाई करवा रहे थे।इसी दौरान कुछ असामाजिक व शरारती तत्वों द्वारा शराब की बोतले को क्लास रूम के दरवाजे में फेंक दिया जिससे बोतल चकनाचूर होकर इधर उधर बिखर गया। स्कूल के क्लास रूम में बच्चे अध्यापन कर रहे थे कही शराब की बोतल क्लास रूम में जा गिरते तो बड़ा हो सकता था।


जुर्रीपारा के चखना दुकान में रहता है असमाजिक तत्वों व शराबियों का डेरा

जुर्रीपारा स्थित चखना दुकानों में सुबह से लेकर रात तक असमाजिक तत्वों व शराबियों का जमघट लगा रहता है।इस मार्ग से मदिरा प्रेमी शराब लेने के लिए देशी शराब दुकान में आना जाना लगा रहता हैं।इस मार्ग में कालेज,आईटीआई सहित अन्य शासकीय कार्यलय संचालित है।जहाँ पर शासन प्रशासन के नाक के नीचे खुलेआम चखना दुकाने संचालित है।जहाँ ओर असमाजिक तत्वों व शराबियों का जमावड़ा हमेशा लगा रहता है और आए दिन वाद विवाद व गाली गलौज और मारपीट की स्थिति निर्मित होती हैं।लेकिन आज इन चखना दुकानों पर कोई कार्यवाही नही किया गया है।जुर्रीपारा के वार्डवासियों ने चखना दुकानों को तत्काल बंद करने मांग शासन प्रशासन से किया है।

असमाजिक तत्वों व शराबियों ने शराब की बोतल स्कूल में फेंका

शिक्षक जितेंद्र सोनी एवं हेमलता साहू ने बताया की किसी आपराधिक तत्व के शरारती लोगो ने चलती क्लास में शराब के बोतल स्कूल में फेंका जहाँ क्लास चल रही थी।शराब की बोतल क्लास रूम के दरवाजे पर जाकर गिरने से बोतल चकनाचूर हो गया था।इस दौरान सभी बच्चे अपने अपने क्लास रूम अध्यापन कर रहे थे।यदि शराब की बोतल सीधे क्लास रूम में जा गिरती तो बच्चे चोटल भी हो सकते थे। स्कूल में शराब की बोतलें फेकने की जानकारी होते ही वार्ड के फुलमत बाई सीमा कौशिक, नीता साहू ,सोहाद्र कौशिक सहित बड़ी सख्या में महिलाएं व पुरुष स्कूल पहुचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!