प्रदेश रूचि


प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का चांवल मामले में भाजपा ने डौंडी ब्लाक मुख्यालय में किया धरना प्रदर्शन

डोण्डी– प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का चावल छत्तीसगढ़ की गरीब जनता को छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार द्वारा उपलब्ध नहीं कराए जाने के विरोध में भाजपा मंडल डोण्डी का विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन कार्यालय नगर पंचायत के सामने संपन्न हुआ।

इस अवसर पर धरने को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण कांत पवार ने कहा कि कांग्रेस का चरित्र ही भ्रष्टाचार का चरित्र है, देश के 80 करोड़ लोगों को राहत पहुंचाने के लिए मोदी जी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना लागू की, परंतु छत्तीसगढ़ में वास्तविक गरीब व हितग्राहियों को 1 किलो चावल भी नहीं मिला। भूपेश सरकार ने केंद्रीय योजना के चावल को न जाने कहां छुपा दिया, और इसमें जिले में निवासरत खाद्य मंत्री का हाथ होना तो और भी शर्मनाक है। आगे उन्होंने भूपेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि गरीब जनता को उनके हक का चावल नहीं मिला तो भाजपा आगे उग्र आंदोलन करेगी।

इस अवसर पर धरना प्रदर्शन में पूर्व जिला पंचायत देवलाल ठाकुर ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल द्वारा यह कहना कि संघ के लोग नक्सली है निंदनीय है आर एस एस की विचारधारा हमेशा राष्ट्रवादी राष्ट्र का निर्माण रहा है नक्सली तो नन्दकुमार बघेल है खुद है जो सरजू टेकाम के साथ कई मीटिंग cm हाउस में कर चुके है

देवलाल ठाकुर ने महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के बयान को थोड़ी थोड़ी पिया करो को लेकर ठाकुर ने कहा आदिवासीयो को गर्त में जाने का मार्ग न सुझाएँ किसी जनप्रतिनिधि को यह शोभा नही देता।

भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष झा ने कहा कि 15 साल तक डॉ. रमन सिंह की सरकार थी, परंतु चावल को लेकर एक भी घोटाला या गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त नहीं हुई, जब से ये कांग्रेस सरकार बनी है तब से घोटालों की बाढ़ आ गई है, ये कांग्रेसी अपने फायदे के लिए देश को भी बेच सकते हैं।

इस अवसर पर भाजपा नगर पंचायत अध्यक्ष सोमेश सोरी ने कहा कि कोरोनाकाल की भयावह स्थिति से निपटने के लिए देश के संवेदनशील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को प्रति व्यक्ति 5 किलो अन्न देने की योजना लागू की थी परंतु यह भूखे कांग्रेसी गरीबों का चावल भी खा गए।

इस अवसर पर वक्ता शुभ सिंह कोरेटी ने कहा कि 1500 करोड़ रुपए से ज्यादा का ये महा चावल घोटाला ही कांग्रेसी सरकार की कब्र बनेगा, छत्तीसगढ़ की गरीब जनता उन्हें माफ नहीं करेगी.. इस अवसर पर भाजपा जिला प्रभारी देवेंद्र जायसवाल ने कहा कि गरीबों का चावल पर डाका डालने वाली इस कांग्रेसी सरकार को गरीबों की आह लगेगी, अब इस सरकार को जाने से कोई नहीं रोक सकता।

धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को भाजपा के छगन यदु,गोविंदवाधवानी,रूपेशसिन्हा,देवेन्द्र माहला, अनिता कुमेटी, जयेश ठाकुर,होरीलाल रावटे,रामनारायण धनकर,ने भी संबोधित किया।धरना के पश्चात राज्यपाल के नाम तहसीलदार विनय देवांगन को एक ज्ञापन भी सौंपा गया जिसमें चावल घोटाले की उच्च स्तरीय जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की गई।कार्यक्रम का संचालन भाजपा ब्लॉक महामंत्री रामनारायन धनकर ने किया। इस अवसर पर भाजपा नगर उपाध्यक्ष रूपेश नायक,अजयचौहान,मितेन्द्रवैष्णव,विक्रम धुर्वे, संजीव मानकर,प्रिंस भारद्वाज,राधिका भरद्वाज,रजनी जायसवाल,भारती भगत,राजेन्द्र नाहर, लाल चंद जैन,सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!