प्रदेश रूचि


न मौसम में खराबी न कोई आंधी तूफान फिर भी पिछले 8 घण्टो बालोद जिले के इन ग्रामीण इलाकों में है बिजली गुल…

बालोद -जिला मुख्यालय से लगे ग्राम मेढ़की बधमरा सहित दर्जनों गांवों में सोमवार की सुबह 10 बजे लेकर शाम 5 बजे तक बिजली बंद है वही समाचार लिखे जाने तक इन गांवों में बिजली अभी तक नही आई हैं। रविवार को दर्जनों बार बिजली की आँख मिचौली जारी रहा।सोमवार को 7 धंटे से इन गांवों में बिजली पूरी तरह से बंद होने से ग्रामीण अंचलो के लोग परेशान हो गए है। वही विधुत विभाग द्वारा साकरा में तार टूटने के कारण बिजली बंद होने की बाते कही जा रही हैं। नगर सहित गांवों में दिन हो रात में कभी भी अधोषित विधुत कटौती की जा रही हैं जिसके कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से जीना दूभर हो गया हैं। ज्ञात हो की विधानसभा चुनाव में काग्रेस ने बिजली हाफ करने की धोषणा पत्र में शामिल किया गया था सरकार बनते ही उपभक्ताओ को आधी बिजली बिल में छुट देने की दावा सरकार द्वारा की जा रही हैं लेकिन उपभक्ताओ का कहना हैं की बिजली बिल में आधी नही हुई परन्तु बिजली आधी जरूर हो गई हैं ।लोग दबी जुबान से सरकार की इस फैसले को कोस रहे हैं ।

बिजली बंद से हो रही पीने के पानी की समस्या

 

इन गांवों में 7 धंटे से बिजली बंद रहने के कारण ग्रामीणो को पानी के किए भटकना पड़ रहा है। गांवों मे नलों से लोग पानी नहीं भर पा रहे हैं। इन दिनों ब्लॉक बालोद के साथ ग्राम बधमरा, मेंढकी,ओरमा,खरथुली,भोथली,सुंदरा, सहित अनेक ग्रामों में दिन हो या रात किसी भी समय बिजली गुल हो जाती है।जिसके कारण ग्रामीण को उमेश भरे गर्मी से परेशान हैं।

कभी भी बंद कर दे रहे सप्लाई

जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलो में अधोषित बिजली कटोती से लोग गर्मी में हलकान हो गए हैं। इस दौरान अक्टूबर माह की उमेश भरी गर्मी से लोग लोग परेशान हैं और बिजली बंद होने से लोग पसीने में तरबतर हो रहे हैं ।इसके अलावा लोग मच्छर से परेशान हैं। वही बिजली विभाग द्वारा द्वारा मेन्टेन्स करने की बाते कही जाती हैं।

अंधेरे में करना पड़ रहा गुजारा

प्रत्येक घरों में बिजली उपलब्ध कराने के लिए शासन-प्रशासन ने अनेक योजनाएं बनाई है लेकिन घंटो बिजली बंद रहने के कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली विभाग की मनमानी के कारण लोगों को अंधेरे में गुजारा करना पड़ रहा है। एक ओर आम नागरिक बिजली बंद होने से परेशान हैं । कई बार शिकायत के बाद विधुत विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं देना विभाग की बड़ी लापरवाही को दर्शाता है। गांवों में इस तरह की समस्या को दिनचर्या बना लिए हैं। लोगो ने बताया की प्रदेश में काग्रेस की सरकार बनते ही विधुत कटौती की जा रही हैं ।एक ओर सरकार बिजली बिल आधा माफ़ करने के साथ ही बिजली में कटौती की जा रही हैं।

फाल्ट को खोजने के लिए लगी है विधुत विभाग की टीम

साकरा लाइन के पास हिट हो जाने से तार टूट गया था,एक जगह से दो तार टूट गया था, रविवार को तार को सुधारने के बाद दूसरे जगह पर तकनीकी खराबी आ जाने से लाइट बंद है ।फाल्ट होने से रविवार को बार बार बिजली बंद हो रही थी ।फाल्ट को खोजने के लिए विभाग की टीम लगी हुई है।जल्द ही बिजली बहाल हो जाएगी।

 

टीएल सहारे

कार्यपालन अभियंता विधुत मंडल
बालोद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!