बालोद – शिवसेना प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के आदेशानुसार युवा सेना जिलाध्यक्ष हर्षवीर कसार उनके पद से हटाया गया है इसके साथ ही युवा सेना, कामगार सेना, ग्रामीण शिवसेना, जिला शिवसेना, विद्यार्थी सेना सारी इकाइयों को भंग कर दिया गया है। शिवसेना के प्रदेश सहसचिव शंकर चैनानी ने बताया कि अब नए सिरे से शिवसेना संगठन के विभिन्न इकाइयों के लिए नए सिरे से पदाधिकारियों का गठन किया जाएगा। जिसमे नए व सक्रिय कार्यकर्ताओं का चयन किया जाएगा। इकाई वार पदाधिकारियों का गठन कर लोगों को नई जिम्मेदारी देकर संगठन की मजबूती के लिए तेज़ी से काम किया जाएगा।